किसान मित्र मण्डल ने शाहपुरा-फुलिया कलाँ क्षेत्र के 39 ग्राम पंचायत के अध्यक्षों की घोषणा।

0
404

शाहपुरा-किसान मित्र मंडल ने शाहपुरा फुलिया कलाँ क्षेत्र की 39 पंचायतों मैं पंचायत अध्यक्ष की घोषणा की किसान मित्र मंडल के अध्यक्ष रामजस गुर्जर की अनुशंसा पर किसान मित्र मंडल के महामंत्री एडवोकेट अविनाश जीनगर ने घोषणा की तथा सभी पंचायत अध्यक्ष को निर्देशित किया कि किसानों की हर समस्या के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करते रहना है कोठिया नरेंद्र माली, इटडिया अरविन्द प्रजापत, अरवड महावीर गुर्जर, सांगरिया लाला राम गुर्जर, देवरिया चेतन वैश्णव, कनेछन खुर्द दयाराम गुर्जर, कनेचन कलाँ सुनील पाराशर, राज्यास उप सरपंच सांवर लाल गुर्जर, हुकमपुरा कालू सेन, धनोप हंसराज गुर्जर ,फुलिया कलाँ शंकर लाल रेगर ,तस्वारिया बांसा बृजेश शर्मा, बासेड़ा सत्यनारायण धाकड़, बालापुरा परमेशवर कुमावत , रहड़ महावीर जाट ,बचखेड़ा राधा किशन गुर्जर ,माताजी का खेड़ा बजरँग कुमावत, अरनिया घोडा रामलाल गुर्जर, लसाडिया आकाश शर्मा ,डाबला चांदा नरेश शर्मा, आमली कलाँ गोरु बंजारा, डाबला कचरा गोविंद रायका ,कादिशहना वीर कुमार खारोल, अरनियारासा भूरा लाल लोदा, मिंडोलिया नरेंद्र शर्मा, लुलास मनराज सिंह ,भोजपुर बद्री लाल गुर्जर, तहनाल कमलेश कुमावत ,बोरडा बावरियान दुदाराम गुर्जर, दौलतपुरा कन्हैया लाल कुमावत, ईटमारिया ओम प्रकाश माली, फुलिया खुर्द महावीर जाट,ढीकोला किशन लाल तेली ,प्रतापपुरा हरि नारायण गाडरी ,बिलिया रामनारायण जाट, गिरडीया संजय सुवालका ,डोहरिया धर्मराज जाट ,सणगारी राजू लाल प्रजापत, खामोर उदयलाल गुर्जर, को मनोनीत किया और अपने अपने पंचायत में कार्यकारिणी बनाने के लिए निर्देशित किया सदस्यता अभियान को चलाने और किसानों को अधिक से अधिक जोड़ने के लिए कहा तथा जीनगर ने बताया अतिशीघ्र तहसील स्तर की कार्यकारणी घोषित की जायेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।