नगराना टोल पर किसान महापंचायत

0
439
-सभा स्‍थल पर बंटेगा अटूट लंगर

हनुमानगढ़। जिले में किसान आंदोलन के तहत चल रही किसान पंचायतों की कड़ी में नगराना टोल प्लाजा पर आयोजित होने वाली किसान पंचायत की तैयारियों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा हनुमानगढ़ के सदस्यों की एक बैठक नगराना टोल प्लाजा पर आयोजित हुई बैठक में कल 6 जुलाई को आयोजित होने वाली किसान पंचायत को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के सभी सदस्यों ने सभा स्थल का जायजा लिया और सभा स्थल पर अटूट लंगर व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की।गौरतलब है कि किसान पंचायत में डबली टोल प्लाजा,कोहला टोल प्लाजा,देवनगर टोल प्लाजा,पल्लू टोल प्लाजा एवं टोपरिया टोल प्लाजा सहित जिले में अन्य स्थानों पर चल रहे धरना स्थलो से भारी संख्या में किसान शामिल होंगे वही नगराना के नजदीकी ग्राम पंचायतों लीलावाली,मानकसर,रतनपुरा,मल्लड खेड़ा ,शेरगढ़,दौलतपुरा,सालीवाला,भगतपुरा,हरीपुरा,मालारामपुरा,संतपुरा,नाथवाना सहित अन्य ग्राम पंचायतों से किसान एवं किसान प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य डा सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़,रघुवीर वर्मा,राय साहब साहब चाहर मल्लडखेडा,चरणजीत सिंह शेरगढ़, बलवीर सिंह मान लीलांवाली,सरदूल सिंह सिहाग मानकसर,गुलाब सरां मानकसर, वीर सिंह राकेश सहारण,जगसीर मल्लडखेड़ा,लेखराम फतेहपुर,पुष्कर नगराना,कालू छिंपा नगराना,विनोद नगराना सहित अन्य किसान प्रतिनिधि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।