किन्नर कल्याण भूमि के लिए भूमि आवंटित करने पर किन्नर समुदाय ने एकत्रित होकर खुशी मनाई

0
129

हनुमानगढ़। नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा आयोजित बजट बैठक में किन्नर कल्याण भूमि के लिए भूमि आवंटित करने पर बुधवार को किन्नर समुदाय ने एकत्रित होकर खुशी मनाई। पूर्व उपसभापति नगीना बाई ने नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा किन्नर कल्याण भूमि के लिए जगह आंवटित करने पर विधायक गणेशराज बंसल, सभापति सुमित रणवां व समस्त पार्षदों का आभार जताते हुए कहा कि पूरे राजस्थान में हनुमानगढ़ जिला पहला है जहां नगरपरिषद द्वारा किन्नर कल्याण भूमि के लिए जगह आवंटित की है। उन्होने कहा कि हनुमानगढ़ की तर्ज पर अन्य जिलों को भी इस पहल में भागीदार बनना चाहिए। उन्होने बताया कि सदियों से किन्नर समुदाय के व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात घर में ही दफनाया जाता था, परन्तु अब नवाचार के साथ किन्नर कल्याण भूमि आंवटित होने से राहत मिलेगी। मैना बाई ने बताया कि कल्याण भूमि नही होने से किन्नर समुदाय के लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता था, अब किन्नर समुदाय के लिए अलग से कल्याण भूमि बनने से किन्नर समाज को बड़ी राहत मिलेगी। इस मौके पर किन्नर समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।