हनुमानगढ़। राजस्थान किकबॉक्सिंग एसोसियशन द्वारा प्रस्तावित द्वितीय राजस्थान स्टेट किक बॉक्सिंग चौंपियनशिप 2021 हनुमानगढ़ में आयोजित हो रही है । हनुमानगढ़ किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने बताया कि 4 और 5 दिसंबर को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मैं 20 जिलों के लगभग 400 खिलाड़ी पहुंचने की उम्मीद है। खिलाड़ियों को ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था संस्था द्वारा करवाई जाएगी । सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए प्रतियोगिता आयोजित होगी।सचिव राजीव कुमार और टेक्निकल डायरेक्टर दुर्गादास ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता के पहले दिन सुबह खिलाड़ियों के फार्म भरे जाएंगे और उनका वैट होगा ।दोपहर बाद कार्यक्रम का शुभारंभ होगा । उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नथमल डिडेल रहेंगे। किकबॉक्सिंग खेल ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में शामिल है। संस्था के संरक्षक पार्षद कौर सिंह खोसा और डायरेक्टर कालूराम शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों की मदद ली गई है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।