मुस्लिम समुदाय के सूफी ख्वाजा सैयद जरीब चिश्ती की गोली मारकर हत्या

प्रारंभिक जानकारी है कि सूफी ख्वाजा सैयद जरीब चिश्ती एक अफगान मौलवी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस की टीम हत्यारों की तलाश में छानबीन कर रही है।

0
902

महाराष्ट्र के नासिक जिले में अफगान नागरिक और मुस्लिम समुदाय के सूफी ख्वाजा सैयद जरीब चिश्ती (Khwaja Sayyad Chishti) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इनकी उम्र करीब 35 साल थी। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने बताया है कि इस घटना को चार लोगों ने अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हैं।

बताया जा रहा है कि ये सूफा बाबा अफगानिस्तान (Afghanistan) के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक हत्या की ये घटना येओला (Yeola) तालुका के चिचोंडी एमआईडीसी इलाके में हुई है। सूफी बाबा की हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. पुलिस को आर्थिक विवाद के चलते हत्या की आशंका जता रही है।

प्रारंभिक जानकारी है कि सूफी ख्वाजा सैयद जरीब चिश्ती एक अफगान मौलवी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस की टीम हत्यारों की तलाश में छानबीन कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हत्या में चार लोग शामिल थे। हत्या के बाद चार अज्ञात शख़्स फोर व्हीलर गाड़ी में फरार हो गए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।