खूब जमा मण्डेला स्मृति अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

0
242

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। साहित्य सृजन कला संगम शाहपुरा के तत्वावधान में हायर सैकण्डरी स्कूल सभागार में आज लोक कवि मोहन मण्डेला स्मृति सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन कोविड गाईड लाइन की पालना के तहत पहली बार दिन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम राजस्थान तैराकी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल व्यास की अध्यक्षता तथा भू प्रबंध आयुक्त आईएएस कवि एवं साहित्यकार टीकमचंद बोहरा ‘अनजाना’ के मुख्य आतिथ्य तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा एवं पुलिस उपअधीक्षक प्रियंका कुमावत, पूर्व उपप्रधान गजराज सिंह तथा मास्को से आए शाहपुरावासी दिनेश टेलर, एम एल डी एकेडमी के चैयरमैन चंद्र प्रकाश दुबे के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। सर्वप्रथम कोरोना में दिवंगत हुए क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिकों को संस्थान तथा उपस्थित जन समुदाय द्वारा खड़े होकर श्रद्धांजली अर्पित की गई। सभी अतिथितियों ने माँ सरस्वती एवं लोक कवि मोहन मण्डेला के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।