खेजड़ी वृक्ष कटाई मामला- पटवारी हल्का धोलीपाल पर मिलीभगत कर प्रशासन को गुमराह का आरोप

0
353
–  वृक्ष प्रेमियों एवं बिश्नोई समाज के युवाओं ने सोपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन
हनुमानगढ़।  वृक्ष प्रेमियों एवं बिश्नोई समाज के युवाओं ने जिला कलेक्टर को अवैध रूप से काटे गए पेड़ों के विरोध में एवं दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हनुमानगढ़ से श्री गंगानगर रेलवे लाइन पर आर यू बी धोलीपाल के पास राज्य वृक्ष खेजड़ी एवं अन्य हरे वृक्ष काटने के संबंध में एडीएम व तहसीलदार राजसव हनुमानगढ़ को ज्ञापन दिए थे, जिसके उपक्रम में पटवार हल्का धोलीपाल हल्का गिरदावर की रिपोर्ट आई कि खेजड़ी के पेड़ जेसीबी से खुदाई के दौरान गड्ढे के दौरान आंधी से गिरे हैं जबकि उक्त पेड़ों के फोटोग्राफ में स्पष्ट है कि जेसीबी की सहायता से पेड़ो को जडो़ से उखाड़ा गया है। राजवीर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि शुक्रवार 25 जून को आर यू बी के बॉक्स लॉन्चिंग के समय देर शाम तक यह खेजड़ी के वृक्ष सही स्थिति में खड़े थे , अगले दिन सुबह शनिवार को 10:00 बजे से पहले यह वृक्ष उखाड़ दिए गए थे इस दौरान कोई भी आंधी इस एरिया में नहीं आई । वृक्ष प्रेमियों ने आरोप लगाया है कि पटवारी हल्का धोलीपाल ने पेड़ गिराने वाले ठेकेदार फर्म पीडब्ल्यूडी विभाग के कनिष्ठ अभियंता श्रवण कुमार अन्य अधिकारियों से मिलीभगत कर गलत रिपोर्ट पेश कर मामले को दबाने का प्रयास किया है। वृक्ष प्रेमियों बिश्नोई समाज के युवाओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं गलत रिपोर्ट पेश कर प्रशासन को गुमराह करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर राजवीर माली , एडवोकेट विक्रम बिश्नोई , एडवोकेट नवप्रीत बराड़ व अन्य पर्यावरण प्रेमी मौजूद थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।