श्री गुरु रविदास जी महाराज के ज्योति ज्योत पर्व पर लगाया खीर का भंडारा

0
208

हनुमानगढ़। श्री गुरु रविदास गुर घर में श्री गुरु रविदास जी महाराज के ज्योति ज्योत पर्व पर गुरुवार श्री गुरु रविदास महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए।  श्री गुरु रविदास सेवा समिति व श्री गुरु रविदास समाज महासभा (राजस्थान) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में  श्री गुरु रविदास समाज महासभा के संरक्षक लखपत राय मेहरड़ा  द्वारा गुरु महाराज के पावन कार्यों व आदर्शों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।  प्रदेश महासचिव मनसुखजीत सिंह ने बताया कि यह दिवस श्री गुरु रविदास समाज महासभा द्वारा हनुमानगढ़ व् श्रीगंगानगर जिले की समस्त तहसीलों में श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है। गजसिंहपुर में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया व गंगानगर में लंगर का आयोजन कर  श्री गुरु रविदास महाराज को याद किया गया।

पीलीबंगा व टिब्बी में भी छबील लगाकर लगाई गयी। श्री गुरु रविदास जी के ज्योति ज्योत दिवस आषाढ़ माह की संक्रांत पर बाबा रामसिंह द्वारा  क्षेत्र की सुख समृद्धि व खुशहाली के लिए अरदास की गई। अरदास के पश्चात्  खीर का लंगर आमजन में वितरित किया गया।  इस अवसर पर श्री गुरु रविदास समाज महासभा के प्रदेश सचिव मनसुखजीत सिंह , तहसील अध्यक्ष बलवीर सिंह,जिला महासचिव बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. बलविंदर सिंह व श्री गुरु रविदास सेवा समिति के अध्यक्ष रामपाल सिंह जाटव,श्याम लाल ,राजेंद्र मंडेया,हेमचंद,नारायण नायक,पूर्ण दीसोदिया,पूर्ण मंडेया,मोहनलाल,संदीप सिंह,सोहन लाल अलवरिया, बल्किश चंद्र,तुषार पाल आदि उपस्थित  ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।