श्रद्धालुओ के लिए खीर का भंडारा लगाया

0
130

हनुमानगढ़ टाउन । श्री अमरनाथ सेवा समिति द्वारा गत रात्रि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में टाउन की नई धान मंडी स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने श्रद्धालुओ के लिए खीर का भंडारा लगाया गया । इस भंडारे को स्थानीय विधायक गणेश राज बंसल ने भोले के जयकारों के साथ खीर वितरण के प्रारंभ किया । इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सूरजभान मित्तल व सचिव इंद्रजीत चराया ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्मष्टमी के उपलक्ष में खीर का भंडारा लगाया गया है  । झांकी को देखने आए श्रदालुओ ने खीर के भंडारे को ग्रहण किया । इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सूरजभान मितल,सचिव इन्द्रजीत चराया,उपाध्यक्ष पवन सिंगला,सहसचिव हैप्पी गुम्बर,कोषाध्यक्ष गोविन्द्र सौमानी,प्रचार मंत्री राजकुमार चुघ,विनय सिंगला के अलावा विनोद गर्ग,रजत बंसल,विनय सिगला,विनोद गर्ग,कृष्ण मदान, नितिन सिंगला,सतीश गर्ग,संतराम जिंदल,सन्नी जुनेजा,विजय बंसल आदि ने खीर के भंडारे में सहयोग किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।