पुलिस थाने में नाजायज 7 दिन तक रखने को लेकर खटीक समाज शाहपुरा ने दिया ज्ञापन

0
184

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाडा खटीक समाज शाहपुरा द्वारा उपखंड कार्यालय परिसर मे खटीक समाज ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में सामुदायिक माहौल बिगाड़ने देश की एकता को खंडित करने की सोची समझी साजिश के तहत जानबूझकर विशाल खटीक की इंस्टाग्राम आईडी का स्क्रीनशॉट लेकर फर्जी कूट रचित तरीके से एडिट करके आस्था से जुड़े प्रतीक के संदर्भ में अभद्र शब्द लिखकर स्क्रीनशॉट बना कर सोशल मीडिया में अपलोड किया गया यह सब जानते हुए की व स्क्रीन शॉट फर्जी है पुलिस को गुमराह कर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया विशाल खटीक के निर्दोष होने के बावजूद 7 दिन तक जेल में रखने का विरोध दर्ज करवाते हुए विशाल खटीक को सुरक्षा प्रदान करने तथा जहाजपुर थानाधिकारी सहित उनकी जांच टीम को निलंबित करने व विशाल को फसाने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की खटीक समाज शाहपुरा ने कहां की यदि मांगों पर गौर नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में खटीक समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा
इस दौरान कालूराम सोलंकी, लादूराम खींची, रामेश्वर लाल सोलंकी, मोडूराम चाँवला, राजेश सोलंकी, सत्यनारायण चंदेल, रामस्वरूप चावला, गजराज सोलंकी, राजेंद्र चंदेरिया, नटवर सोलंकी, सत्यनारायण चावला, मदन सोलंकी, धर्मराज चावला, रामप्रसाद खींची, भरत सोलंकी, नरेश टेपन, नरेश बांछड़ा, लीलाधर टेपन, सत्यनारायण टेपन, नरेश टेपन, रोहित चावला, सूरज बांछड़ा, संजय खींची, कैलाश बांछड़ा, संजय बांछड़ा, पुष्पेंद्र बांछड़ा, रामसुख खोईवाल मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं