खटीक समाज ने किया समाज के पार्षदों व पालिका अध्यक्ष का अभिनंदन।

0
219

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा कस्बे में गुरुवार को खटीक समाज की ओर से महाशिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया व खटीक समाज के पार्षद व नगरपालिका अध्यक्ष रघुनंदन स्वर्णकार का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष छगन बाछड़ा, सुरेश चावला, मुन्ना टेपन,रमेश टेपन, पप्पू चावला, पुष्पेंद्र बाछड़ा,घनश्याम चावल और राजेंद्र चन्देरिया मौजूद थे।छगन बाछड़ा ने पार्षद साहब राजेश सोलंकी (भारत गैस वाले) पिंकी टेपन का स्वागत किया।इस बीच पालिका अध्यक्ष ने कहा कि सभी नामित पार्षद भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता हैं और भाजपा की रीतिनीति के वाहक हैं। सभी के सहयोग से भाजपा पार्षद दल की ताकत बढ़ी है और पालिका में शहर हित के लिए जोर से आवाज बुलंद की जाएगी । संगठन ने आप लोगों पर जो भरोसा दिखाया है उस पर सभी खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।