शिक्षा से वसुधैव कुटुम्बकम् रूपी ज्ञान का दीपक जलाना होगा-खंडेलवाल

332

शाहपुरा-मांडलगढ़ क्षेत्र के बीगोद स्थानीय आदर्श विधा निकेतन माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को वृक्षा रोपण सहित सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। समारोह में विधायक गोपाल खंडेलवाल ने कहां की शिक्षा का अर्थ केवल किताबें पढ़ना और परीक्षा के दौरान उसे लिखना मात्र नहीं है। शिक्षा का सही अर्थ विद्यार्थियों की कुशलता को बढ़ाना और उनमें अपनी संस्कृति और परम्पराओं के प्रति सम्मान पैदा करना है, ताकि शिक्षा समाप्ति के पश्चात् वे रोजगार मांगने वाले नहीं बल्कि रोजगार प्रदान करने वाले बन सकें। उन्होंने कहा कि नैतिक शिक्षा के बिना शिक्षा अनुपयोगी है और शिक्षकों को अपने विद्यार्थियों को उच्च मूल्यों के बारे में शिक्षित करना चाहिए। साथ ही उन्हें अपने आचरण से भी उच्च उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नन्दिनी साहू ने कहां की विश्व में शान्ति लाने के लिए पहले हमें प्रत्येक बालक को शिक्षित करके घर-घर में ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ रूपी ज्ञान का दीपक जलाना होगा भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरिलाल जाट, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल पारीक ने बच्चो की शिक्षा में संस्कृत का भाव होना आवश्यक है समारोह में मुकुंदपुरिया सरपंच हरजी रायका, संयोजक मनोज सनाढ्य, मुकेश व्यास ने भी विचार व्यक्त किए। विधायक गोपाल खंडेलवाल ने विद्यालय विकास के लिए दस लाख रुपए दिए।
समारोह में संस्था प्रधान मनीष कुमार गोड़, मुकेश जोशी, श्यामलाल खटीक, मुकेश बैरवा सहित विद्यालय स्टॉफ गण मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।