संवाददाता भीलवाड़ा। कोरोना महामारी ने लोगों की सांसें फूला रखी है पूरे प्रदेश में लगे लॉकडाउन के पहले दिन उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा के निर्देशन में उपखंड स्तर पर गठित जॉइंट इंसीडेंट कमांडर टीम की कार्रवाई मे नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तेजभान सिंह व सीआई महेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में पालिका कर्मचारियों में पुलिस कर्मचारी अलर्ट मोड पर दिखे नगर के मुख्य मुख्य चौराहे पर पुलिसकर्मी तैनात रहे लोगों से बाजार में निकलने की वजह पूछी जा रही है बेवजह इधर-उधर घूमने वाले लोगों व सब्जी के ठेले गली मोहल्ले में घूमने वालों, बेकरी की दुकान सीज करने की कार्रवाई कि गई सीआई शेखावत ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए समझाइश कि वह अनावश्यक घूमने वालों को जागते की मदद से पाबंद किया अधिशासी अधिकारी सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के प्रोटोकॉल व गाइडलाइन कि सूचनाओं को आमजन तक पंहुचाने के उद्वेश्य से पालिका क्षेत्र में जागरूकता टेम्पो गांव गांव गली मोहल्ले में जनता संदेश का प्रचार प्रसार करेगा। इस मौके पर अधिकारी कर्मचारी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।