खैराड मीणा समाज ने मनाया “विश्व आदिवासी दिवस

626

शाहपुरा-मीणा सेवा संस्थान जहाजपुर के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ के प्रबुद्धजनो के की उपस्थिति मे मीणा छात्रावास जहाजपुर मे मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आदिवासी क्रांन्तिकारीयो तथा समाज सुधारको के लिए द्वीप प्रज्जवलन कर की गई।उपस्थित समाज जनो द्वारा समाजिक दूरी बनाऐ रखते हुए। आदिवासी समाज मे व्याप्त कुरीतियो को खत्म करने एव आदिवासी संस्कृति को संरक्षित करने का प्रण लिया इस प्रकार कार्यक्रम मे सभी प्रबुद्धजनो ने अपने विचार रखे।उन्होंने बताया कि हमेशा आदिवासी समाज को मिलकर रहना चाहिए एव किसी भी प्रकार की समाज मे कोई भी समस्या हो उसका सही प्रकार से न्याय मिले ऐसी सोच रखनी चाहिए  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष रामप्रसाद मीणा के द्वारा की गई तथा मुख्य अतिथि व पूर्व विधायक वर्तमान प्रधान शिवजीराम मीणा व विशिष्ट रामकुंवार मीणा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जहाजपुर रहे।  विश्व आदिवासी दिवस उपलक्ष्य पर समाज के कार्यकार्ता अभय सिंह,किशन लाल मीणा,लक्ष्मण,जयराम,भोपालसिंह,जगफुल मीणासिंह,शंकर,धर्मराज,शिवराज,खेमराज,सेवाराम सहित सहसचिव राजेंद्र,संस्थान सचिव धर्मराज आदि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।