नई दिल्ली: खुफिया एजेंसियों ने श्रीलंका और भारत के बीच समुद्र में IS आतंकियों की मौजूदगी की सूचना दी है। खबर है कि 15 आतंकी बोट में सवार होकर भारत पहुंच सकते हैं। वे समुद्र के रास्ते श्रीलंका से लक्षद्वीप की ओर बढ़ रहे हैं। इसके बाद रविवार को कोस्टगार्ड ने हर संदिग्ध बोट पर नजर रखने के लिए शिप और सर्विलांस एयरक्राफ्ट तैनात किए। श्रीलंका से लगी समुद्री सीमा पर भी नजर रखी जा रही है।
केरल पुलिस ने तटीय जिलों में हाईअलर्ट जारी किया है। सूत्रों ने बताया कि चौकसी बढ़ाने के लिए अलर्ट जारी करना सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन इस बार आतंकियों की संख्या तक बताई गई है। वहीं, तटीय विभाग का कहना है कि उनके अफसर श्रीलंका अटैक और 23 मई को आतंकियों के बारे में अलर्ट मिलने के बाद से ही चौकन्ने हैं।
श्रीलंका धमाकों से पहले आंतकी भारत में थे
आईएस आतंकियों ने ईस्टर के मौके (21 अप्रैल) पर श्रीलंका में आठ सीरियल ब्लास्ट को अंजाम दिया था। इसमें 250 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इसके बाद से केरल में अलर्ट है। एनआईए की जांच में पता चला था कि धमाकों की योजना तैयार करने के लिए आतंकी कुछ दिनों तक केरल में ठहरे थे।
ये भी पढ़ें:
स्मृति ईरानी को अमेठी में सुरेन्द्र सिंह ने जीताया, अब हुई गोली मारकर हत्या, बेटे ने लगाया गंभीर आरोप
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं