देखें तस्वीरें: SC के ऑर्डर का रखा मान, शराब की दुकान के बाहर बना डाली 500 मी. की भूल-भुलइय्या

0
465

केरल: फिल्मों में दिखाई जानें वाली कहानियां भले ही काल्पनिक हो लेकिन हम इंडियंस उसको वास्तविक बना ही डालते है। आसान-सी भाषा में कहा जाए तो जुगाड़। ये ताजा मामला केरल के एक गांव परवूर का है। जहां ऐश्वर्या रेस्ट्रो-बार के बाहर ऐसी भूल भुलइय्या बनी है, जैसी आपने कई हॉलीवुड फिल्मों में देखी हो। यानी की आपको ठेके तक पहुंचने के लिए घूमके जाना पड़ेगा!

अगर आपको ये सब कुछ मौज-मस्ती के लिए किया गया काम लग रहा है तो हम आपको बता दें इन सबके पीछे एक सोची-समझी रणनीति है।

आपको याद दिला दें हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक ऑर्डर दिया था जिसमें कहा था कि हाईवे के 500 मीटर के दायरे में एक भी शराब की दुकान नहीं होनी चाहिए। ये ऑर्डर एक पीआईएल की वजह से दिया गया था जिसे एक एनजीओ अराइव सेफ़ ने दायर की थी। इस एनजीओ ने कहा था कि देश में हर साल 1.42 लाख ड्रिंकिंग ऐंड ड्राइविंग के चलते मरते हैं। इस मामले में कोर्ट ने कहा कि हाईवे के 500 मीटर के अन्दर कोई भी शराब की दुकान नहीं मिलनी चाहिए। इस आदेश की वजह से काफी सारे बार और दुकानें बंद हुए।

restobar 2 (2)

न्यूज मिनट की खबर के मुताबिक केरल के इस व्यक्ति ने अपनी दुकान के बाहर एक भूल भुलइय्या बना दी। अब लोगों को हाईवे से दुकान तक पहुंचने में 500 मीटर से ज़्यादा लम्बाई तय करनी पड़ती है। इस बार के मालिक शोजी ने बताया कि उसे इन सबके लिए 2 लाख रुपये खर्च करने पड़े। इससे ज्यादा आप ये तस्वीरें भी देख सकते हैं।

ऐसा मामला केरल का ही नहीं बल्कि गुड़गांव के एमबियेंस मॉल ने तो अपना गेट ही एक ओर से घुमाकर दूसरी तरफ कर लिया है। अब दूसरे गेट से शराब की दुकान तक पहुंचने में 500 मीटर से ज़्यादा सफर तय करना पड़ता है। तो खबर पढ़के आपके दिमाग में कोई कमेंट आ रहा है तो हमारे साथ साझा करें।

इन्हें भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)