हनुमानगढ़। टाउन स्थित लॉ कॉलेज की प्रबन्धन समिति की सदस्यता खोलने की मांग को लेकर आंदोलनरत छात्रो का धरना चौथे दिन शनिवार को भी जारी रहा ।शनिवार रात्रि आंदोलनरत छात्रो ने सोई हुई प्रबन्धक कमेटी को जगाने के लिए केंडल मार्च निकाला और नागरिकों से इस संस्था का अस्तित्व बचाने की लड़ाई में सहयोग की अपील की।ला कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संदीप सिहाग व पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजू खान की अगुवाई में छात्रो ने ला कॉलेज के मुख्य द्वार से कॉलेज फाटक तक नारेबाजी करते हुए केंडल मार्च निकाला।संदीप सिहाग ने आरोप लगाते हुए हा कि क्षेत्र की सबसे पुरानी शिक्षण संस्था को नाम मात्र के कुछ लोगो द्वारा सरेआम लूटा जा रहा है इस लूटपाट का खुलासा न हो जाये इसलिए किसी ओर व्यक्ति को इसमें सदस्य्ता नही दी जा रही।राजू खान ने कहा कि लंबे समय से चली आ रही इस लूट को अब बर्दाश्त नही किया जाएगा जब तक ला महाविद्यालय की प्रबन्धक कमेटी की सदस्यता 1100 रुपए आजीवन शुल्क लेकर शुरू करने सहित अन्य मांगे पूरी नही होती तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। केंडल मार्च में रोहित जावा, रवि सिराव, विकास मंडा, अमित सहारण, पार्षद भूपेंद्र नेहरा,शेखर सैनी, रतन राजपुरोहित,छगन सिहाग, वीरेंद्र गांधी, त्रिशूल महावर, अनमोल सिंह, हरि वर्मा, जाकिर खान, नदीम खान, मुकेश, मनजीत ,अमित सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।