केजरीवाल ने कहा, मोदी जी 12th पास हैं बाद की डिग्री फर्जी हैं, यूजर्स से मिला ये जवाब

0
433

नोटबंदी के बाद से ही मोदी सरकार को विपक्ष घेरने में लगा है ऐसे में अरंविद केजरीवाल का नाम कैसे पीछे रह सकता है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने गुरुवार को एक के बाद एक ट्वीट कर मोदी को निशाने पर लिया। पहले उन्‍होंने मोदी की डिग्री वाले मामले पर ट्वीट किया। उन्‍होंने लिखा, ”आज गुजरात हाईकोर्ट में मोदीजी डिग्री केस पर सुनवाई है। मोदीजी ने अपने बेस्‍ट एडवोकेट तुषार मेहता को डिग्री के खुलासे पर स्‍टे पाने के लिए भेजा है? क्‍यों? डिग्री फर्जी?”

इसके बाद के ट्वीट में केजरीवाल ने कहा, ”पूरा देश नोटबंदी घोटाले में दबा हुआ है। लोग पीएम की एजुकेशनल क्‍वालिफिकेशन जानना चाहते हैं। क्‍या वह अर्थव्‍यवस्‍था समझते हैं? मोदी जी अपनी डिग्री दिखाने पर कोर्ट से स्टे क्यों ले रहे हैं?” इसके बाद एक यूजर के ट्वीट पर जवाब देते हुए केजरीवाल ने लिखा, ”नहीं। मोदी जी 12th पास हैं। उसके बाद की डिग्री फ़र्ज़ी हैं।”

केजरीवाल यहीं नहीं थमे। उन्‍होंने एक रिपोर्ट का लिंक शेयर करते हुए बीजेपी को भी लपेट लिया और पूछा कि ”भाजपा के पास इतनी बाइक और इतनी ज़मीन ख़रीदने के पैसे कहाँ से आए? दो साल में कितना पैसा कमाया मोदी जी ने?” इन ट्वीट्स पर यूजर्स ने केजरीवाल को ही आड़े हाथों ले लिया। देविका ने पूछा कि ‘आप सवाल पूछने की स्थिति में कैसे हो सकते हैं, जब आप खुद भ्रष्‍टाचार में लिप्‍त हैं। आम आदमी पार्टी के दानकर्ताओं की लिस्‍ट वेबसाइट से गायब क्‍यों हैं?’

बता दें केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह जरूरी है कि प्रधानमंत्री की डिग्री की ‘सच्चाई’ का खुलासा हो क्योंकि यह जनता का ‘संवैधानिक अधिकार’ है। सीएम केजरीवाल ने अपने आवास पर संवाददाताओं को बताया, लोगों का मानना है कि क्योंकि मोदीजी कम शिक्षित हैं इसलिए उन्होंने बगैर किसी से चर्चा किए नोटबंदी का फैसला ले लिया है। अब जब इसके कारण लोगों का जीवन दूभर हो गया है तो वह स्थिति से नहीं निपट पा रहे हैं।

इससे पहले नोटबंदी के फैसले को वापस लेने की मांग कर चुके आप प्रमुख ने यह भी मांग की कि लोग जो पैसा जमा करा रहे हैं उसका इस्तेमाल किसानों और छोटे कारोबारियों की ऋण माफी के लिए किया जाए। इससे पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर नोटबंदी से भ्रष्टाचार और कालाधन खत्म करक दें तो वह ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाएंगे।

यहां देखें ट्वीट:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्वीटर पर फॉलो भी कर सकते हैं।)