हनुमानगढ़। राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओबीसी वर्ग की लम्बे समय से लंबित मांग को ध्यान में रखते हुए 6 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाने की धोषणा की। ओबीसी का आरक्षण बढ़ने से जिले के ओबीसी वर्ग में खुशी की लहर है। शुक्रवार को जिला ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनमोहन सोनी के नेतृत्व में ओबीसी वर्ग के लोगों ने राज्यमंत्री पवन गोदारा के मार्फत मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। राज्यमंत्री पवन गोदारा ने बताया कि सीएम गहलोत ने ओबीसी आरक्षण की सीमा को 21 से बढाकर 27 फीसदी करने का ऐलान किया है।
उन्होने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री प्रत्येक व्यक्ति की सुनने व उनकी जरूरतों को पूरा करने वाले मुख्यमंत्री है जिसके चलते सामाजिक संगठन लगातार ओबीसी आरक्षण की सीमा को बढाने की मांग करते रहे हैं। सीएम पहले ही यह मंशा जाहिर कर चुके थे कि ओबीसी आरक्षण की सीमा बढनी चाहिए। 9 अगस्त को मुख्यमंत्री ने ओबीसी आरक्षण की सीमा को 21 फीसदी से बढाकर 27 फीसदी करने का ऐलान कर दिया। साथ ही मूल ओबीसी की जातियों के लिए इसी वर्ग में 6 प्रतिशत अलग कोटा रखने का ऐलान भी किया है।जिलाध्यक्ष मनमोहन सोनी ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले स्वर्ण कला बोर्ड बनाकर स्वर्णकार समाज को बड़ा उपहार दिया था और अब आरक्षण सीमा बढ़ाकर पूरे ओबीसी वर्ग को स्वतन्त्रता दिवस का उपहार दिया है।
उन्होने कहा कि प्रदेश की 55 फीसदी आबादी ओबीसी वर्ग की है और पूरा ओबीसी वर्ग आगामी चुनाव में कांग्रेस के साथ जुटेगा। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा, अंहिसा प्रकोष्ठ के संयोजक श्रवण तंवर, माँगे राम सुथार, रामनिवास मांडण, दीपक जांगिड,़ मनमोहन सोनी, प्रेमराज जाखड,़ शिवराज गोदारा, सुधीर गोदारा व अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।