जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को दिए निर्देश
हनुमानगढ़। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत जितनी भी दवाएं आती हैं जिले में उनका स्टॉक पर्याप्त होना चाहिए। ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। साथ ही कहा कि कोरोना के मरीजों के इलाज के साथ साथ अन्य मरीजों का भी समय पर इलाज करें। ताकि उन्हें इलाज के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन जिला स्वास्थ्य समिति की बुधवार को जिला परिषद सभागार में हुई बैठक में बोल रहे थे। उन्होने सभी डॉक्टर्स से कहा कि परिवार कल्याण को लेकर जिले में बहुत अच्छा कार्य स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। इसी तरह अन्य योजनाओं में भी जिले की रैंकिंग ठीक रहे। जिले के आंकड़े राज्य सतरीय आंकड़ों से किसी भी रूप में पीछे नहीं होने चाहिए। किसी योजना में हम पीछे हैं तो उसकी रैंकिंग में सुधार करें। साथ ही कहा कि आगामी मौसम को देखते हुए मौसमी बिमारियों डेंगू, स्वाइन फ्लू इत्यादि के केसेज बढ़ने की संभावना है। लिहाजा अभी से सावधान रहने की आवश्यता है। उन्होने कहा कि कोरोना रोकथाम को लेकर जिले भर में जनआंदोलन चलाया जा रहा है। इसे चिकित्सकगण भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में स्थानीय समाज सेवी संगठनों, एनजीओ इत्यादि के सहयोग से गति देते हुए इसे जनता का आंदोलन बनाएं। लोगों को मास्क की अहमियत के बारे में बताएं। ताकि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क ना निकले। उन्होने कहा कि शहरी क्षेत्र में कोरोना के केस ज्यादा आए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में भी कम्युनिटी स्प्रेड को भी रोकना है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।