हनुमानगढ़। जंक्शन गुडडे डिफेंस स्कूल में हैप्पी पेरेंटिंग विषय पर निशुल्क सेमीनार रविवार को हुआ। शाम 5 से 6 बजे तक चले इस सेमीनार में मुख्य वक्ता के तौर पर प्रसिद्ध लेखक, अंतरराष्ट्रीय वक्ता व पेरेंटिंग कोच आशीष कंधारी शामिल हुए। उन्होंने अभिभावकों को बताया कि कोरोना काल के चलते बच्चों का सोशल मीडिया व मोबाइल से जुड़ाव हो चुका है। इस वजह से बच्चों और व्यवहार बदला है और वे तनाव और चिड़चिड़ेपन से ग्रसित हो चुके हैं। ऐसे में मॉडर्न पेरेंटिंग तकनीक से वे बच्चों को तनावमुक्त रख सकते हैं। इस दौरान उन्होंने अभिभावकों को सरल और प्रभावी टिप्स भी दीं। प्राचार्य पंकज उप्पल ने बताया कि अभिभावक पुरानी तौर तरीकों जो आजमा कर बच्चे को समझाना चाहते हैं लेकिन बच्चा समझने के बजाए अपने माता-पिता के ही खिलाफ हो जाता है । इसलिए यह सेमीनार करवाना बेहद जरूरी था। इस मौके पर मुख्य अतिथि गुरु गोबिंद सिंह चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा, गुड़ डे डिफेंस स्कूल डायरेक्टर वरुण कुमार,उपप्राचार्य अनुराग छाबड़ा, एसकेडी यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन दिनेश जुनेजा, प्रदीप, छत्रसाल सिंह राघव, मनीष भोभिया सहित स्टाफ एवं अभिभावक मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।