इंडिया कावासाकी मोटर ने लॉन्च की नई क्रूजर, जानें कीमत और फीचर्स

0
402

ऑटोमोबाइल: क्या आप बाइक लवर्स है और कोई शानदार और स्टाइलिश बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको बता दें कि हाल ही में इंडिया कावासाकी मोटर ने भारत में नई क्रूजर वल्कन 650एस को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने अपनी आॅफिशल वेबसाइट पर इस बाइक का टीजर शेयर किया था। तो अगर नए साल अगर बाइक खरीदना चाहते हैं तो पहले कावासाकी के इस नए मॉडल के बारें जान लीजिए… आइए, जानते हैं इस बाइक की कीमत और खूबियां..

कावासाकी वल्कन 650एस क्रूजर की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.44 लाख रुपए रखी गई है। इसे आॅफिशली आॅटो एक्सपो 2018 में अनवील किया जाएगा।
Kawasaki-Vulcan-650-S-2

Kawasaki Vulcan S एक 650सीसी स्पॉर्टी अर्बन क्रूजर है जो कि अर्गो फिट तकनीक पर बेस्ड है। इसमें एबीएस यानी ऐंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम बतौर स्टैंडर्ड फीचर दिया गया है।

Kawasaki-Vulcan-650-S-13

रिलैक्स्ड फुट फॉरवर्ड राइडिंग पोजिशन के साथ आने वाली इस बाइक में हैंडलबार्स और फुट पेग्स को अजस्ट किया जा सकता है। इसमें ब्रेक और क्लच लिवर्स को भी अजस्ट किया जा सकता है।

3-.jpg.pagespeed.ce.fUgoVvSD72

इस बाइक का कुल वजन 228 किलोग्राम है। इसमें 649 सीसी का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। 7,500 आरपीएम पर यह इंजन 61पीएस का पावर और 6,600 आरपीएम पर 63 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा।

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)