श्रीनगर में हुआ धारा 370 को लेकर विरोध प्रदर्शन, गृहमंत्रालय ने बताया मनगढ़त, देखें Video

0
904

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में धारा 370 को खत्म किए जाने के बाद घाटी में तनावपूर्ण माहौल की खबरें आने शुरू हुई। बताया जा रहा है कि श्रीनगर के सौरा इलाके में हजारों लोगों ने सड़कों पर उतरकर धारा 370 के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का BBC के हवाले से एक वीडियो भी जारी किया है।

भारत सरकार का दावा है कि ऐसा कोई बड़ा प्रदर्शन नहीं हुआ है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक ट्वीट करके कहा है,”पहले रॉयटर्स और फिर डॉन में एक न्यूज़ रिपोर्ट प्रकाशित हुई है, जिसमें बताया गया है कि श्रीनगर में एक विरोध प्रदर्शन हुआ जिसमें दस हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया। यह पूरी तरह से मनगढ़त और गलत समाचार हैं। श्रीनगर/बारामूला में कुछ छोटे मोटे विरोध प्रदर्शन हुए हैं लेकिन उनमें 20 से ज़्यादा लोग शामिल नहीं हुए थे।”

बीबीसी के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे और पैलेट गन का भी इस्तेमाल किया। शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों में हुई झड़प में घायल हुए लोगों की संख्या के बारे में सटीक जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, घाटी में सामान्य हालात जरूर है लेकिन कई जगह प्रदर्शन होने की खबर भी झूठी नहीं है। ऐसे में प्रदर्शनकारियों ने साफ किया है कि उन्हें भारत के साथ रहना मंजूर नहीं है। वह इस धारा 370 को हटाने का विरोध करते हैं।

आपको बता दें, ईद के मौके पर सरकार ने जम्मू कश्मीर में धारा 144 हटाली है। आज से स्कूल-कॉलेज और दफ्तर खोल दिए हैं। आज बाजारों में चहल कदमी देखी गई।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं