करवाचौथ महोत्सव का हुआ आयोजन, महिलाओं ने उठाया लुफट

196

हनुमानगढ़। जंक्शन के नारंग होटल में अनंता ग्रुप द्वारा करवा चौथ महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुहागिनों ने सज धज कर उत्साह से भाग लिया। आयोजन समिति के सदस्य दीक्षा गुप्ता ने बताया कि करवा चौथ पर महिलाओं के उत्साह को देखते हुए पहली बार करवा चौथ महोत्सव का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा इससे पहले तीज महोत्सव का आयोजन किया गया था । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपने पारंपरिक त्यौहारों को जीवित रखते हुए उन्हें उत्साह से मनाना है। कार्यक्रम में महिलाओं के लिए अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें नृत्य प्रतियोगिता, सुंदरता प्रतियोगिता, बेस्ट सास बहू, बेस्ट देवरानी जेठानी, सहित अनेको प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। कार्यक्रम में महिलाओं ने हिंदी एवं पंजाबी गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम का खूब लुफ्त उठाया। इस मौके पर नितिका गर्ग, डेजी गुप्ता, मोनिका जोशी, साक्षी चावला, शेफाली मित्तल, दीप्ति गर्ग व अन्य महिलाओं का सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।