बेंगलूरू: सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के सीएम बीएस येद्दियुरप्पा को शनिवार शाम 4 बजे बहुमत साबित करने का आदेश दिया है। राज्यपाल की ओर से दी गई 15 दिन की मोहलत रद्द कर दी गई। बहुमत साबित करने तक येद्दि को नीतिगत फैसले लेने और एंग्लो-इंडियन सदस्य मनोनीत करने से भी कोर्ट ने रोक दिया है। फ्लोर टेस्ट प्रोटेम स्पीकर ही करवाएंगे। कोर्ट के आदेश के कुछ घंटे बाद ही राज्यपाल वजुभाई वाला ने भाजपा विधायक केजी बोपैया को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त कर दिया।
अक्टूबर 2010 में स्पीकर रहने के दौरान उन्होंने भाजपा के 11 बागियों और पांच निर्दलीयों को अयोग्य घोषित कर सरकार बचाने में येद्दि की मदद की थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणियों के साथ उनका फैसला रद्द कर दिया था। बोपैया को प्रोटेम स्पीकर बनाने के खिलाफ कांग्रेस रात को फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई।
शनिवार सुबह 10.30 बजे इस पर सुनवाई होगी। हालांकि, भाजपा का दावा है कि 10 साल पहले 2008 में भी वह प्रोटेम स्पीकर बन चुके हैं। सामान्यत: सबसे सीनियर विधायक प्रोटेम स्पीकर बनता है। कांग्रेस विधायक आरवी देशपांडे का नाम इस पद के लिए चर्चा में था।
सुप्रीम कोर्ट के 3 आदेश
1 येद्दियुरप्पा सरकार अभी कोई भी पॉलिसी से जुड़े फैसले नहीं लेगी। एंग्लो-इंडियन सदस्य भी मनोनीत नहीं होगा।
2 सदन में बहुमत साबित करने के दौरान कर्नाटक के डीजीपी उचित सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी लेंगे।
3 सरकार बनाने के लिए भाजपा को न्योता देने का फैसला सही या नहीं, इस पर 10 हफ्ते बाद सुनवाई करेंगे।
सभी दलों का एक-दूसरे पर आरोप
-भाजपा नेता प्रीतम गौड़ा ने माना कि येद्दियुरप्पा के समर्थन में वोट जुटाने के लिए वह जेडीएस विधायकों के संपर्क में हैं।
-कुमारस्वामी बोले- भाजपा ने दो विधायकों को अगवा किया है। लेकिन भरोसा है कि दोनों हमारे साथ ही आएंगे।
-कांग्रेस ने ऑडियाे जारी कर भाजपा नेता जनार्दन रेड्डी पर विधायकों को लालच देने का आरोप लगाया।
कैसे बचेगी सरकार
सदन की इफेक्टिव स्ट्रेंथ 220 है। बहुमत 111 पर होगा। 8 विपक्षी विधायक येद्दि को वोट दें या कांग्रेस+जेडीएस के 15 विधायक गैर-हाजिर रहें या इस्तीफा दें, तभी सरकार बच पाएगी। 205 विधायकों में बहुमत 103 पर होगा। प्रोटेम स्पीकर बनने से भाजपा के पास भी 103 विधायक ही हैं।
ये भी पढ़ें:
- Video: रेस 3 का पहला गाना रिलीज, सलमान का ऐसा डांस आपने कभी नहीं देखा होगा
- 12 घंटे में तबाही मचाने आ रहा है तूफान, इन राज्यों को किया अलर्ट
- राजस्थान में नर्स के पदों पर निकली भर्तियां, जल्दी करें आवेदन
- फोन या लैपटॉप की एंटीवायरस स्कैनिंग करते वक्त रखें इन 4 बातों का ध्यान
- वैष्णो देवी के भक्तों के लिए IRCTC लाई 2500 रुपये का टूर पैकेज, यहां देखें अन्य टूर पेकैज
- महाबलेश्वर में हुआ अजय देवगन का प्लेन क्रैश, घटना की सच्चाई जान फैंस के उड़े होश
- लड़कियों को देखकर सीटी बजाने पर अब लगेगा 60 हजार रु. जुर्माना, युवाओं ने जताया विरोध
- Video: सरकारी विभाग को साक्षी मानकर प्रेमी जोड़े ने की शादी, नाराज घरवालों ने काट दिए थे बाल
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं