तेज रफ्तार और सब खत्म, रोंगटे खड़े कर देगा कर्नाटक टोल बूथ का ये CCTV वीडियो

0
702

सोशल मीडिया से: कर्नाटक का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक के उडुप्पी जिले के टोल नाके पर बुधवार को एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस (Karnataka Ambulance Accident Video) के एक्सीडेंट का रूह कंपा देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। उडुप्पी के बिंदूर इलाके में हुए इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एम्बुलेंस तो सुरक्षित निकल जाती, लेकिन सड़क पर अचानक गाय आ गई। इसे बचाने के लिए ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारा और एम्बुलेंस सड़क पर पड़े पानी के कारण फिसल गई और 360 डिग्री तक घूमते हुए पलट गई।

एम्बुलेंस जैसे ही बेकाबू होकर घूमी उसका दरवाजा खुल गया और पीछे बैठे मरीज व मेडिकल स्टाफ हवा में तेजी से उछलकर सड़क पर गिर गए। इसके बाद एम्बुलेंस टोल बूथ पर बने केबिन से टकराई। इस दौरान दूसरा स्टॉपर हटाने वाला कर्मचारी और टोल बूथ के अंदर मौजूद स्टाफ भी एम्बुलेंस की चपेट में आ गए।

ये भी पढ़ें: Koffee With Karan: अक्षय कुमार ने सामंथा संग ली ऐसी एंट्री की इंटरनेट पर VIRAL हुआ वीडियो

वहीं वायरल हुई CCTV फुटेज से ये भी साफ हो गया है कि अगर टोल पर से गाय को ठीक समय पर निकाल दिया जाता तो ये हादसा होता ही नहीं। इस पूरी घटना को देखकर लगता है कि होनी को कुछ और ही मंजूर था। पुलिस ने इस मामले में जानकारी दी है कि एम्बुलेंस एक मरीज को इलाज के लिए उत्तर कन्नड़ जिले के होन्नावरा ले जा रही थी। बिंदूर इलाके में स्थित नेशनल हाईवे के एक टोल नाके से ठीक पहले लेन में दो जगह स्टॉपर लगे हुए थे।

वीडियो देखें-

ये भी पढ़ें: जानिए क्यों छोड़ी पिछले साल 1.63 लाख लोगों ने भारतीय नागरिकता

तेज रफ्तार एम्बुलेंस को आता देख टोल सुरक्षाकर्मी पहली लाइन में लगा स्टॉपर हटाने भागा। वो स्टॉपर हटा भी चुका था। ठीक इसके बाद एक और स्टॉपर सड़क पर रखा था, जिसे दूसरे सुरक्षाकर्मी ने भागकर हटाया। वहीं तेज रफ्तार से आती एम्बुलेंस के ड्राइवर ने गाय को बचाने के लिए ब्रेक लगाया और ये पूरी घटना हो गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं