नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल पर 2 करोड़ रुपए का घूस लेने का आरोप लगाने वाले कपिल मिश्रा पर बुधवार को हमला हो गया। वे बुधवार से अपने घर के बाहर अनशन पर बैठे हैं। इसी दौरान यहां एक शख्स आया और उन्हें लात-घूंसे से मारने लगा। हमला करने वाले शख्स का नाम अंकित भारद्वाज बताया जा रहा है। वह हरे रंग की टीशर्ट में आया था।
कपिल को जानता है हमलावर
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अंकित ने पुलिस को बयान दिया है कि वो आम आदमी पार्टी का ही कार्यकर्ता है, कपिल और वो एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं। घटना से करीब आधे घंटे पहले वो कपिल मिश्रा से मिला था, दोनों ने हाथ भी मिलाया था। अंकित का कहना है कि उसके बाद जब वो धरने पर बैठने और पार्टी के खिलाफ बोलने की वजह पूछने गया तो, कपिल के ही साथियों ने उसको मारा। अंकित का कहना है कि मैंने कोई हमला नही किया, उल्टा मुझे पीटा गया।
केजरीवाल के नाम कपिल मिश्रा की चिट्ठी:
कपिल मिश्रा ने संजय सिंह, राघव चढ्ढा, आशीष खेतान, अशुतोष और दुर्गे़श पाठक के विदेश दौरों पर हुए खर्च और यात्रा के मकसद को लेकर केजरीवाल को एक पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है, मुझे पता है कि मैं मर भी गया तो आप को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। मैं बस यह जानना चाहता हूं कि इन पांच नेताओं के विदेश दौरे के लिए पैसे कहां से आएं। वे सरकारी पैसे से गए या प्राइवेट फंड से। उनके विदेश जाने का उद्देश्य क्या था, वे कहां कहां गए और कहां कहां रूके। जब तक आप मेेरे सवालों को जवाब नहीं देंगे तब तक मैं अन्न का एक भी दाना नहीं खाने वाला।
कपिल मिश्रा को व्हाट्सएप पर मिली जान से मारने की धमकी
इस बीच खबर है कि कपिल मिश्रा को व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी मिली है। पहले उनको फोन किया गया था, जब उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया तो फिर धमकी भरा संदेश उनके व्हाट्सएप पर आया।
गौरतलब है कि कपलि मिश्रा ने मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने केजरीवाल के अलावा केजरीवाल के रिश्तेदारों के लिए कराई गई लैंड डील और आप नेताओं के विदेश दौरों के लेकर शिकायत की है।
इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा था कि अगर बुधवार तक आप नेताओं ने विदेश दौरों की जानकारी ( कौन-कौन लोग विदेश गए, कहां गए, कहां ठहरे, कितना खर्च आया) सार्वजनिक नहीं की तो वे अनशन पर बैठेंगे।
सीबीआई दफ्तर में अपने ट्रिपल अटैक के बारे में बताते हुए पूर्व मंत्री ने कहा था कि उन्होंने सीबीआई में तीन एफआईआर दर्ज कराई है। पहली शिकायत 2 करोड़ रुपये के लेनदेन को लेकर है। दूसरी शिकायत केजरीवाल के रिश्तेदार को कराई गई लैंड डील के बारे में है और तीसरी शिकायत आप नेताओं के विदेश दौरे से संबंधित है।
नीचे दिए लिंक को किल्क कर अन्य खबरें पढ़ें:
- सलाम – 84 साल के रिटायर्ड क्लर्क ने सेना को दान में दिए 1 करोड़ रूपये
- विनोद खन्ना की सीट पर BJP के नए चेहरे हो सकते हैं अक्षय कुमार!
- बीबर का म्यूजिक कॉन्सर्ट: भारत आने से पहले रखी ये डिमांड लिस्ट
- भूख हड़ताल पर कपिल मिश्रा, केजरीवाल बताएं नेताओं के विदेश दौरों के लिए पैसे कहां से आए
- कोटा के इस गांव में 2 साल से कोई नहीं बना दूल्हा, जानिए आखिर क्या है वजह
- पेपरलेस हुआ सुप्रीम कोर्ट, PM मोदी बोले- A-4 साइज का एक कागज दस लीटर पानी लेता है
- अमेजॉन पर बिक रही EVM मशीन, 2 हजार तक में बना सकता है कोई!
- “मैंने कभी अपनी बच्चियों को यह पता नहीं चलने दिया कि मैं क्या काम करता हूं”
- 23 साल के फैयाज को गोलियों से भूना, पांच महीने पहले ही सेना में हुए थे तैनाती
- बेरोजगारों के अच्छे दिन आ रहे है, 1 करोड़ नौकरी का चुनावी वादा पूरा करने का एक्शन प्लान
- खुशखबरी: सिर्फ 15 हजार रुपये में मिलेगा iPhone!
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)