हनुमानगढ़। बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई हनुमानगढ़ द्वारा बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई हनुमानगढ़ द्वारा बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम का जन्मदिन शुक्रवार को जंक्शन अम्बेडकर भवन में मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जॉन प्रभारी प्रेमुमार नायक ने कहा कि हजारों सालों से दबे कुचले समाज में राजनिति चेतना पैदा की कांशीराम ने। बाबा साहेब ने भारतीय संविधान में सभी को आगे बढने के लिये समान अवसर दिया। बाबा साहेब ने वोट का अधिकारी दिया और हमारे पास भारतीय संविधान पर चलने वाली कोई पार्टी नही थी, और बाबा साहेब एवं साहिब कांशीराम ने हमें एक मजबूत पार्टी बनाकर दी जो आज भारत की तीसरी सबसे मजबूत पार्टी है। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीताराम मेघवाल ने कहा कि हमें साहेब कांशीराम के बताये हुए मार्ग पर चलकर पार्टी को मजबूत रना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बसपा जिलाध्यक्ष महावीर सहजीपुरा ने कहा कि हमें कांशीराम साहेब से प्रेरणा लेकर आने वाले लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी देवकरण नायक को भारी मतों से विजय बनाना है और लोकसभा में जीताकर भेजना है। आप सभी साथी मान्यवर कांशीराम साहेब के संघर्ष को पढकर आगे बढना ही कांशीराम साहेब ने अपने जीवन का बड़ा संघर्ष किया। हमें उनसे प्रेरणा लेनी है तथा उनकी बनाई हुई पार्टी बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करना है। कांशीराम ने एक साईकिल से शुरूवात की और आज बसपा भारत की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। कार्यक्रम को जिला प्रभारी रामप्रसाद मेहरड़ा, लोकसभा प्रभारी राज मेहरा, जिला महासचिव रामप्रताप कांवलिया, संदीप पटीर, शैलेन्द्र मेघवाल, लालचंद लखोटिया, बनवारीलाल चालिया, प्रत्याशी देवकरण नायक, मांगीलाल रैगर, रामगोपाल परिहार, रणजीत बैलाण, जनकराज बौध़, पवन भाट, रामदेव कांटीवाल, सुरेन्द्र परिहार, चन्द्रशेखर, ताराचंद परिहार, ईशरराम, महावीर नायक, कुलदीप भाटिया, दौलतराम कालवा, कालूराम पटीर व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।