कानपुर रेल हादसे में PAK ने दिया था निर्देश: ISI एजेंट ने किया खुलासा

पिछले साल 20 नवंबर को इंदौर-पटना एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। हादसे में करीब 150 लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे में बाहरी ताकतों के हाथ होने की आशंका जाहिर की गई थी।

0
427

नई दिल्ली: पिछले कुछ समय पहले हुए में चौकाने वाले खुलासे हुए। जी हां ये हादसा हुआ नहीं बल्कि करवाया गया था जिसके मास्टरमाइंड को काठमांडु से भारतीय सुरक्षा एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई थी कि यह हादसा नही बल्कि एक साजिश है। जब इस मामले की जांच शुरू की गई तो पता चला था कि पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में चलने वाली ट्रेनों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है।गिरफ्तार किए शम्स-उल-होदा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार शम्स-उल-होदा पर भारत में नकली करेंसी चलाने का भी आरोप है। बताया जा रहा है कि शम्स-उल-होदा दुबई से काठमांडु जा रहा था। काठमांडु में उतरते ही भारतीय सुरक्षा एजेंसी आईबी, रॉ और एनआईए की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पिछले साल 20 नवंबर को इंदौर-पटना एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। हादसे में करीब 150 लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे में बाहरी ताकतों के हाथ होने की आशंका जाहिर की गई थी।

kanpur news

शम्स-उल-होदा के दूसरे रेलवे एक्सीडेंट में शामिल होने के आरोप की भी जांच की जा रही है। जिसमें आंध्र प्रदेश के कुनेरु का रेल हादसा और बिहार के घोड़ासहन में रेलवे पटरी पर बरामद हुआ आईईडी शामिल है। बिहार पुलिस ने अपनी जांच में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने कबूल किया था कि उन्हें नेपाल के एक शख्स ब्रजेश गिरी से 3 लाख रुपए मिले थे।

ये भी पढ़ें: