टी20 मुकाबले में विराट की सेना परस्त, इंग्लैंड ने सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

0
369

नई दिल्ली: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को सात विकेट से हरा दिया है। इंग्लैंड ने 11 गेंद शेष रहते 148 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। जो रूट 46 रन बना कर नाबाद रहे। इससे पहले परवेज रसूल ने कप्तान मॉर्गन (51) को आउट कर भारत को तीसरी सफलता जरूर दिलाई। इसके साथ ही तीन टी-20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त ले ली है। भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश रखते हुए दो विकेट निकालने वाले इंग्लैंड के मोईन अली मैन ऑफ द मैच रहे। सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। केएल राहुल (8 रन) दोहरे अंक में प्रवेश नहीं कर पाए, जबकि पारी की शुरुआत करने आए कप्तान विराट कोहली (29) ने निराश किया। युवराज सिंह (12) भी अपने विस्फोटक फॉर्म को नहीं पा सके। टीम में वापसी कर रहे सुरेश रैना (23 गेंदों पर 34) ने अपने हाथ जरूर खोले, लेकिन इंग्लिश गेंदबाजी को वे भी भेद नहीं पाए।

भारत ने 95 रन के स्कोर पर 5 विकेट गवां दिए थे। इंग्लैंड के लिए मोइन अली ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 21 रन देकर दो भारतीय खिलाड़ियों को आउट किया। बेन स्टोक्स, लियाम प्लेंकेट, आदिल राशिद और टाइमल मिल्स को एक एक विकेट मिला।