कुत्तों द्वारा नाचते गौवंश को कामधेनू सेनिक व पार्षद ने गौ शाला पहुंचाया

0
63

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के कोर्ट न्यायालय के गेट के सामने गौवंश बीमार होकर घायल अवस्था में पड़ा रहा और असहाय को कुत्ते ने परेशान करते हुए नोचना आरंभ कर दिया रहे थे सुचना मिलने पर मोकै पर कामधेनु सेना के जिला अध्यक्ष नारायण लाल कुमावत ने पहुंचकर समाज सेवी राजेश सोलंकी को सुचना की राजेश सोलंकी वाहन लेकर पहुंचे ओर मोकै पर राजकुमार जाट ,कुनंदन धाकड़ मिश्री लाल बैरवा ,विनोद गुर्जर के सहयोग से गंभीर घायल अवस्था में गाय गोवंश को पशुपतिनाथ गौ शाला पहुंचाया और माधव लाल के द्वारा उपचार किया गया। गौरतलब है कीआए दिन गौवंश घायल होते रहते हे किसी भी ऐसे अधिकारी या जनप्रतिनिधी का दिल नहीं पसीजा की कोई आवाज उठा सकें इनके लिए सड़क पर गौ एंबुलेंस व्यवस्था के लिए या फिर किसी प्रकार से आवारा घुम रहे पशुओं और गौवंश को सही सलामत गौ शाला पहुचाने की व्यवस्था कर सके

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।