कल्प फाउंडेशन का नशे के विरुद्ध अभियान जारी

0
105

हनुमानगढ़। संकल्प फाउण्डेशन द्वारा संस्कार इंटरनेशनल अकैडमी हनुमानगढ़ जंक्शन मे नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण शर्मा पुलिस उप अधीक्षक साइबर सेल हनुमानगढ़ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं विशिष्ट लोक अभियोजक दिनेश दाधीच ने की। कार्यक्रम मे संकल्प फाउण्डेशन के सचिव बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों व नशे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक नशेड़ी व्यक्ति मौत की ढलान पर खड़ा होता है और उसकी संगति करना मौत की तरफ बढ़ना है। नशा एक धीमा जहर है और यह हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को धीरे-धीरे खत्म कर देता है और व्यक्ति मौत के करीब पहुंच जाता है।

बच्चों को कभी भी नशे की आदत नहीं डालनी चाहिए और हमेशा पढ़ाई की तरफ ही ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था अध्यक्ष एवं विशिष्ट लोक अभियोजक दिनेश दाधीच ने कहा कि नशा ही समस्त बुराईयों की जड़ है। इससे युवा पीढ़ी को दूर रखना होगा। उन्होने कहा कि आज के बच्चे कल के देश का भविष्य है और बच्चे वर्तमान में कोरोना काल के बाद मोबाईल से अधिक जुड़े है जिसके अच्छे परिणाम कम व दुष्परिणाम ज्यादा है। उन्होने कहा कि मोबाईल भी एक तरह का नशा है।

इस मोबाईल के कारण बच्चे सोशल मीडिया के माध्यम से गलत संगत में पड़ते है जिस कारण अनेकों तरह की धोखाधड़ी बच्चों के साथ आये दिन हो रही है। उन्होने बच्चों को एकाग्र रहते हुए शिक्षा व खेलों से जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अरुण शर्मा पुलिस उप अधीक्षक ने नशा पीड़ितों को विधिक सेवा योजना की जानकारी देते हुए बताया की आमजन को नशा करने वाले पदार्थों से शारीरिक, मानसिक दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में नशा सबसे भयंकर है जो चुपके से प्रवेश करता है और जीवन को नरक के समान बना देता है। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए सचेत करते हुए कहा कि नशा मनुष्य के लिए किसी भी रूप में अच्छा नहीं है और यदि अच्छा होता तो सबसे पहले हमे माँ खाने को देती।

उन्होने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे ठगी के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि जिस चीज की जानकारी न हो उसे बिल्कुल उपयोग में न ले। उन्होने कहा कि कोई लालच देकर आपके एकाउंट की सारी डिटेल लेकर आपके बैक खाते को भी खाली कर सकता है। सोशल मीडिया पर की गई गलती के बड़े खामियाजे बच्चे या उनके माता पिता को भी भुगतने पड़ते है इसलिये अफवाहों की पोस्ट को वायरल न करे, जिससे कि आप सोशल मीडिया की ठगी का शिकार न हो। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रिंसिपल सुबा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।