ब्रह्मलीन महंत पूर्णानंदगिरि जी महाराज जी की पुण्यतिथि पर कलश यात्रा निकाली

154

हनुमानगढ़। निकट गांव धौलीपाल के श्री पंच महादेव सिद्ध पीठ मठ मंदिर श्री सन्यास आश्रम धोलीपाल द्वारा ब्रह्मलीन महंत पूर्णानंदगिरि जी महाराज जी की वार्षिक 12 वीं पुण्यतिथि पर पावन कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 151 कलश के साथ गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए वाटर वर्क्स व वापिस  श्री संयास आश्रम में समपन्न हुई। आश्रम संचालक  महंत मोतीगिरी जी ने बताया कलश यात्रा में ग्रामीणों का भारी उत्साह देखने को मिला। उन्होने बताया कि सात दिन तक गांव में श्री भागवत कथा चलेगी जिसका 14 अप्रैल को हवन यज्ञ में पूर्णाहुति के साथ समापन होगा जिसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवादार राजेश सारस्वत विनय गोदारा विजय चौधरी प्रमोद शेखावत  पंकज सुमित शर्मा  रजत सुथार व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।