संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ाशाहपुरा जिला मुख्यालय के कस्बे में कोठी रोड़ स्थित श्री नृसिंह भगवान मन्दिर में भगवान नृसिंह जयंती का महोत्सव भक्त और श्रद्धालुओं द्वारा आयोजित किया गया कलश शोभा यात्रा सांय 3 बजे से प्रारंभ होकर श्री नृसिंह द्वारा मन्दिर पहुंची। आयोजन समिति के श्री राम एवं राहुल सोनी ने बताया कि शौभायात्रा में कलश यात्रा, अखाड़ा प्रदर्शन, श्री नृसिंह भगवान की झांकी, बेण्ड बाजा, ढ़ोल, घोड़े आदि आकर्षण का केन्द्र रहें। 7.15 बजे मन्दिर में महा आरती के पश्चातमहाभोग लगाकर प्रसाद वितरण होगा। सांय 8.15 बजे सत्संग का आयोजन होगा। अभी श्री नृसिंह द्वारा मन्दिर में महन्त श्री राम दास जी महाराज एवं श्री मोहन दास जी महाराज के सानिध्य में 15 अप्रैल से 108 अखण्ड रामायण का पाठ चल रहा है। श्री नृसिंह द्वारा मन्दिर की चमत्कारी मूर्ति मुल्तान (पाकिस्तान) से महन्त श्री शत्रुघ्न दास जी द्वारा लाई गई है। मुल्तान में ही भारत का प्रथम नृसिंह द्वारा स्वयं भक्त प्रह्लाद द्वारा स्थापित किया गया था। इसलिए श्री नृसिंह द्वारा में स्थित भगवान श्री नृसिंह को मुल्तान का राजा भी कहा जाता है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।