संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की मूर्ति की कलश शोभायात्रा

0
112

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर नामदेव समाज द्वारा श्री विट्ठल नामदेव सेवा समिति शाहपुरा के तत्वाधान में भगवान शिव परिवार श्री बालाजी महाराज एवं संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की मूर्तियों की कलश शोभायात्रा धूमधाम गाजे बाजे के साथ निकली जानकारी के अनुसार विजय एवं पिंकी टेलर ने बताया कि बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के रामनिवास धाम से संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज भगवान बालाजी शिव परिवार की मूर्ति की कलशशोभा यात्रा जीवंत झाकी के साथ भगवान के जयकारे लगाते हुए गुलाब पुष्प की पंखुड़ियां की बरसात में नाचते गाते गाते गाजे बाजे के साथ नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए नामदेव दर्जी समाज के चारभुजा नाथ मंदिर एजेंसी मोहल्ला कन्या पाठशाला के पास पहुंचे देव पूजा के साथ हवन आरंभ कर अग्नि पूजा की गई आरती के पश्चात देवताओं की मूर्तियों का का जल व अन्नाधिवास मंत्र आचार्य के साथ विद्वान पंडितों ने किया शाम को महिलाओं द्वारा भजनों के साथ फागोत्सव मनाया इस मौके पर रमेश चंद भेरूलाल बुला, रामस्वरूप तोलंबिया, राकेश नेमी ,संजय सर्वो, लोकपाल आर्य, गोपाल देवी सर्वो, सच्चिदानंदबाट, सत्यनारायणबाट, धीरज डीडवानीया,मनीष तोलंबिया, विजय ढाढीया दुर्गा देवी,आदि पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।