हनुमानगढ़। राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग ने बाल संरक्षण के क्षेत्र में जमीनी स्तर पर हो रहे कार्यों की समीक्षा के लिए हनुमानगढ़ का दौरा किया। राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति के वरिष्ठ सलाहकार राकेश कुमार चौधरी ने बताया कि किशोर न्याय अधिनियम 2015 के आलोक में राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग द्वारा राजस्थान के सभी जिलों में बाल संरक्षण की स्थिति की समीक्षा करने की उद्देश्य से नियमित रूप से दौरे किये जा रहे हैं।
उनके द्वारा अब तक जयपुर, जोधपुर, दौसा, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, राजसमंद, चूरू, श्रीगंगानगर, बीकानेर, पाली, नागौर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जालौर, सिरोही, डूंगरपुर एवं उदयपुर का दौरा किया है। इसी क्रम में आज न्यायाधिपति ने हनुमानगढ़ जिले में बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह, शिशु गृह, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। न्यायाधिपति ने गृह में आवासित बालको से संवाद करते हुए उनको उपलब्ध करवायी जा रही सुविधाओ के बारे में उनसे जानकारी प्राप्त की,गृह में उनके शैक्षणिक, शारिरिक, मानसिक सहित सर्वांगीण विकास हेतु किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए गृह में दी जा रही समस्त सुविधाओ की सराहना की।
उन्होंने बच्चों की दैनिक दिनचर्या,योगाभ्यास, प्रातः एवम सायं की जा रही ईश वंदना के कार्यो को भी सराहा एवम् बालको को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ जीवन मे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। न्यायाधिपति ने किशोर न्याय बोर्ड प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट को विधि के साथ संघर्षरत बालकों के बोर्ड के समक्ष लंबित प्रकरणों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए एवं राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह परिसर में वृक्षारोपण किया। निरीक्षण के समय विशिष्ट न्यायधीश एनडीपीएस न्यायलय, पृथ्वीराज पाल सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शिवचरण मीना, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनीता बेड़ा, किशोर न्याय बोर्ड प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, ग्राम न्यायाधिकारी अविनाश छांगल, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य मुज्जफर अली, मोनिका धुरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीलम चौधरी, सहायक निदेशक प्रेमाराम,परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी संदीप कुमार, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंन्द्र गोयल सदस्य विजय सिंह चौहान, प्रेमचंद शर्मा, सुमन सैनी, अनुराधा सहारण अतिरिक्त निदेशक अभियोजन मिनाक्षी भिडासरा उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।