संभाग में श्रेष्ठ रही जंक्शन की इंदिरा रसोई, भटनेेर किंग्स क्लब नेे किया सम्मान

384
इंदिरा रसोई योजना की रैंकिंग, बीकानेर में दूसरे स्थान पर रही ट्रक यूनियन के पास की इंदिरा रसोई, मुख्य संचालक जगदीश राठी का अभिनंदन
हनुमानगढ़।
 जंक्शनमें ट्रक यूनियन के पास संचालित इंदिरा रसोई बीकानेर संभाग में दूसरे स्थान पर रही। भटनेेर किंग्स क्लब ने संचालक जगदीश राठी का अभिनंदन किया। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक तरुण विजय, अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल, संरक्षक आशीष विजय व प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने राठी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सबने इंदिरा रसोेई योजना की मुक्तकंठ से सराहना की। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सह संयोजक तरुण विजय ने कहाकि कोरोना महामारी के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य भर के लिए कोई भूखा सोए समिति गठित कर समुचित व्यवस्था का जिम्मा उठाया था। उस वक्त भी इंदिरा रसोई योजना की महत्ती भूमिका रहीं। हनुमानगढ़ में नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल के नेतृत्व में बेहतर काम हुआ। इसमें जगदीश राठी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इसका परिणाम है कि राज्य सरकार ने इन्हें संभाग स्तर पर सम्मानित किया है। भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल नेे कहाकि जगदीश राठी सेवाभावी इंसान हैं। जिस लगन व मेहनत से वे अपनी टीम के साथ इंदिरा रसोई का संचालन करते हैं, काबिले तारीफ है। उन्होंने बाकी लोगों को भी राठी की सेवा भावना सेे प्रेरणा लेेने की बात कही। भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि जगदीश राठी की खासियत है कि वे बोलते नहीं बल्कि काम करके दिखाते हैैं। राज्य सरकार द्वारा दिया गया सम्मान सबके लिए गर्व की बात है। उन्होंनेे कहा कि हर जरूरतमंद के लिए स्वच्छ और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करवाना छोटी बात नहीं। लगातार इस तरह के प्रयास बेहद कठिन होते हैं। भटनेर किंग्स ऐसे सेवाभावियों को सम्मानित कर खुद गौरवान्वित महसूस करता है। प्रवक्ता एडवोेकेट रोहित अग्रवाल ने कहाकि अच्छा काम करने वालोें को सम्मानित करना क्लब की परंपरा है, इसे जारी रखा जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगली रैंकिंग में यह रसोई बीकानेर संभाग ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में अव्वल आए। सम्मानित होने पर जगदीश राठी ने क्लब का आभार जताया और कहाकि यह सम्मान जगदी श राठी नहीं बल्कि इंदिरा रसोई से जुड़े हर व्यक्ति का है। इससे उनकी हौसलाअफजाई हुई है। वे और उत्साह से इस नेक कार्य को जारी रखेंगे। उन्होंने कहाकि विपरीत परिस्थितियों में भी कभी उन्होंनेे भोजन की गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया। इसका प्रतिफल है कि संभाग में अलग पहचान मिली है। इस मौके पर काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर करण गर्ग, पवन राठी, गणेश गिल्होत्रा, सतनाम सिंह, विनोद चोटिया, विशाल मुदगिल, रमेश सैन, अब्दुल खालिक, मोहित बंसल, रौनक विजय, नीरज मोहता व अन्य क्लब सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।