विधायक मोची द्वारा मेडिकल अस्पताल के लिए दिये गये बयान पर भड़के जंक्शनवासी

0
233

– विधायक मोची का पुतला फुककर जताया विरोध
हनुमानगढ़। 
जंक्शन बाईपास पर बन रहे राजकीय मेडिकल अस्पताल का विवाद बढ़ रहा है। विधानसभा सत्र में पीलीबंगा विधायक धर्मेन्द्र मोची द्वारा राजकीय मेडिकल अस्पताल के संबंध में दिये गये विवादित ब्यान के विरोध में जंक्शन के नागरिकों द्वारा शुक्रवार को भगत सिंह चौक पर विधायक धर्मेन्द्र मोची का पुतला फुककर विरोध दर्ज करवाया। संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि जिला चिकित्सालय टाउन में रहे इससे हमें किसी भी तरह की कोई परेशानी नही है परन्तु जंक्शन में बन रहे राजकीय मेडिकल अस्पताल के संबंध में दिये गये विवादित ब्यान से जंक्शन नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होने कहा कि जंक्शन सहित आस पास के सैकड़ों गांव पिछले लम्बे समय से जिला चिकित्सालय की सुविधा के लिए तरस रहे है। उन्होने कहा कि जंक्शन में जमीने बेच बेच कर टाउन सहित पूरे शहर का विकास करवाया जा रहा है परन्तु फिर भी जंक्शनवासी एक बार भी नही बोले तो पीलबींगा विधायक को जंक्शन में राजकीय मेडिकल अस्पताल बनने से क्या आपत्ती है। प्रदर्शन कर रहे नागरिकों ने विधायक धर्मेन्द्र मोची का पुतला फुककर जंक्शन में राजकीय मेडिकल अस्पताल बनाने के साथ साथ नगरपरिषद भी जंक्शन की अलग से बनाने की मांग की है। इस मौके पर प्यारेलाल बंसल, जयपाल जैन, रामसिंह सिद्धु, भगवानदास बंसल, अशोक व्यास, परमानंद कटारिया, रमेश दरगन, केएल पुनिया, हरपाल खोसा, पवन अग्रवाल, पूर्ण सिंह, राजू सिंधी, कन्हैया गवासकर, डॉ. शिवेन्द्र सिंह सिद्धू, रेवाराम सिंधी सहित अन्य जंक्शन वासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।