ईद उल मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस ए मोहम्मदी निकला

0
106

हनुमानगढ़। जिलेभर में ईद उल मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस ए मोहम्मदी निकला गया। उक्त जुलूस ए मोहम्मदी का हिंदू भाइयों द्वारा गांव सतीपुरा में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन कर हिंदू मुस्लिम भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश की। हिन्दू युवाओं ने छात्र नेता सुधीर बलिहारा सतीपुरा के नेतृत्व में जुलूस ए मौहम्मदी की अगुवाई कर रहे इमाम साहिब का माला पहनाकर अभिनंदन किया व ठण्डे मीठे जल की छबील से सभी मुस्लिम भाईयों का गला तर किया। सुधीर बलिहारा ने कहा कि कुछ लोग धर्म व जाति का जहर घोलकर हिन्दू मुस्लिम भाईचारा समाप्त करने में जुटे है, परन्तु आपसी भाईचारा बनाये रखने के लिए मुस्लिम युवा भाईयों ने भाई सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में जहां कावड़ यात्रा का स्वागत किया और हिन्दू धर्म का मान सम्मान कर रहे है तो हमारा भी फर्ज है कि हम उनकी खुशी में ईद उल मिलादुनबी के अवसर पर भाईचारा बनाये रखने का काम करे, इसी के तहत आज सभी मुस्लिम भाईयों का हिन्दू भाईयों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत तो किया व साथ ही उनके धर्म का मान सम्मान करते हुए उनका स्वागत सत्कार भी किया। इस मौके पर छात्र नेता सुधीर बलिहारा, पार्षद अब्दुल हाफिज, सागर जांदू, दिनेश खीचड़, पवन तरड़, सुशील बलिहारा, विकास बेनीवाल, अरविंद बेनीवाल, भीम , दीपक चौधरी, सोनू भाटी, कुलदीप बेनीवाल, शिव शकर गोदारा व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।