हनुमानगढ़। आधुनिक युग में जहां हर सुविधा आधुनिकता से भरपूर है, वहीं ऑटो चालकों व ईरिक्शा चालकों को आधुनिकता से जोड़ने के लिए जुगनू संस्था द्वारा हनुमानगढ़ में ऑनलाइन ईरिक्शा बुक करने के लिए जुगनू एप्प की शुरूवात की है। गुरूवार को जंक्शन एनपीएस स्कूल के पास से जुगनू संस्था द्वारा शुरूवात की गई। जुगनू संस्था के हनुमानगढ़ संचालक दीपक जुनेजा ने बताया कि जुगनू ऐप्प के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने घर के बाहर ईरिक्शा या ऑटो बुक करके बुला सकता है। हनुमानगढ़ वासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी ड्राइवरों के आई डी प्रूफ और पूर्ण के वाई सी करने के पश्चात उन्हें जोड़ा गया है । संस्था द्वारा टाउन व जंक्शन में 100 से अधिक ईरिक्शा व 50 ऑटो चलाये गये है, जो ऐप के माध्यम से बुक करते ही मात्र 10 मिनट में सुविधा उपलब्ध करवायेगा। इस मौके पर ईरिक्शा चालक व ऑटो चालकों में खुशी की लहर थी। ऑटो चालकों ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से उनका व्यवसाय तो बढ़ेगा व साथ ही साथ फ्री समय में भी काम मिलेगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।