ज़िला जूड़ो  संघ  हनुमानगढ़ के जूडो खिलाड़ियों ने किया जिले का नाम रोशन

0
189

हनुमानगढ़। राहुल सेवटा व साजन तारीया 16 से 20 दिसंबर को राँची ( झारखंड ) में होने वाली राष्ट्रीय जूनियर जूडो चैंपियनशिप में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे । हनुमानगढ़ के जूडो  खिलाड़ियों ने जीत कि परम्परा निभाते हुए 2 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक व तीन कांस्य पदक जीतकर एक बार फिर हनुमानगढ़ जिले का नाम रोशन किया है.जीत के बाद खेल क्षेत्र से जुड़े खिलाडियों और लोगो मे ख़ुशी की लहर है। खिलाडियों की जीत के बाद जिला कप्तान अजय सिंह ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामनायों सहित बधाई देते हुए कहा की आज जूड़ो मे बच्चे परचम लहरा हनुमानगढ़ का नाम रोशन कर रहे है,इसका श्रेय जूड़ो कोच विनीत बिश्नोई को जाता है,अजय सिंह ने मुखारबिंद से प्रशंसा की साथ ही उन्होंने कोच से बात करते हुए कहा की इन बच्चों को पुलिस विभाग मे भर्ती करवा देश सेवा मे लगाना चाहिए। जूड़ो कोच विनीत बिश्नोई ने बताया कि जूनियर राज्य स्तरीय जूड़ो प्रतियोगिता भरतपुर मे आयोजित हुईं थी। जिसमे ज़िला जूड़ो संघ हनुमानगढ़  के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाते हुए 2 स्वर्ण पदक सहित 2 रजत पदक और 3 काँस्य पदक अपनी झोली मे डाल लिए।

बिश्नोई ने बताया की 81 किलो भार वर्ग में राहुल सेवटा व 90 किलो भार वर्ग में साजन तारीया ने स्वर्ण पदक ,60 किलो भार वर्ग में अजय ने रजत पदक ,66 किलो भार वर्ग व 73 किलो भार वर्ग में अंकित व मनजीत ने कांस्य पदक जीता । महिला वर्ग में सेलजा ने 52 किलो भार वर्ग में रजत व 63 किलो भार वर्ग में जसप्रीत ने कांस्य पदक जीता । विनीत बिश्नोई ने बताया की राहुल सेवटा व साजन तारीया 16 से 20 दिसंबर को राँची ( झारखंड ) में होने वाली राष्ट्रीय जूनियर जूडो चैंपियनशिप में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।