हनुमानगढ़। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ राजस्थान की विभिन्न मांगों को लेकर संघ के आव्हान पर शुक्रवार को संगठन की शाखा हनुमानगढ़ के न्यायिक कर्मचारियों की तीसरे दिन भी अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश जारी रही। संघ के जिलाध्यक्ष धनश्याम तिवाड़ी ने बताया कि संघ के आह्वान पर संगठन की विभिन्न मांगों को लेकर उनके द्वारा बुधवार से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर रहकर संघ की मांगों का समर्थन किया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा के परिवार की ओर से दी गई। प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज हो, संबंधित न्यायिक अधिकारी के विरुद्ध विभागीय जांच संस्थित हो, मृतक सुभाष मेहरा की हत्या की सीबीआई जांच हो, जज को एपीओ करो व उसके विरूद्ध विभागीय जांच हो, मृत सुभाष मेहरा के फोन की सिम जप्त हो, पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को राजकीय नौकरी प्रदान की जावे, राजस्थान के समस्त अधिनस्थ न्यायलयों में दास व गुलामी प्रथा बंद हो सहित अन्य मागों का सर्मथन किया। उन्होने बताया कि जब तक मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन प्रदेश नेतृत्व को नही मिलता तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरानजिलाध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी, उपाध्यक्ष मनोज रहेजा, किशोर मोदी, अनिल मोदी, सुधीर दाधीच, फौजा सिंह, भारत नरूला, रूपेश व्यास, पवन सैन, मधुसूधन शर्मा, विजय मेहंदीरत्ता, आंनद तिवाड़ी सहित अन्य सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।