संदिग्ध मौत पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर न्यायिक कर्मचारियों ने किया अनशन

0
231

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे में न्याय विभाग के सहायक कर्मचारी सुभाष मेहरा की संदिग्ध अवस्था में मौत होने पर एवं पुलिस द्वारा प्रथम सूचना दर्ज नहीं होने से आक्रोशित होकर सामूहिक अवकाश लेकर धरने अनशन पर बैठे हैं जानकारी के अनुसार न्याय विभाग जयपुर के सहायक कर्मचारी श्री सुभाष मेहरा एनडीपीएस न्यायाधीश जयपुर के आवास पर संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए आनन-फानन में जयपुर अन्यत्र ले जाकर परिवार जनों की गैरमौजूदगी में पोस्टमार्टम करा दिया गया एवं प्रथम सूचना दर्ज नहीं होने से आक्रोशित होकर जयपुर न्यायिक कर्मचारी संघ द्वारा 18 नवंबर सामूहिक अवकाश पर होकर अनशन पर बैठे हैं और प्रदेश भर में 17हजार कर्मचारियों द्वारा अदालत का कार्य ठप कर 8 सूत्री मांगों को लेकर धरना एवं अनशन कर रहे हैं और अभी तक पुलिस द्वारा प्रथम सूचना दर्ज नहीं हुई है इस घटना को लेकर प्रदेश के संगठन के आह्वान पर शाहपुरा के भूपेंद्र त्रिपाठी विकास कुमार चौधरी गिरिराज उपाध्याय दशरथ रेगर राम किशन प्रजापत कैलाश नायक राहुल धाकड़ दिनेश गुजराती आदि न्यायिक कर्मचारियों द्वारा सामूहिक अवकाश लेकर धरने पर बैठे हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।