सलमान की जमानत पर सस्पेंस, बेल पर सुनवाई करने वाले जज का तबादला

0
353

जोधपुर: राजस्थान की न्यायिक व्यवस्था में बड़े बदलाव की खबर आई है। राजस्थान हाई कोर्ट ने देर रात 87 जजों के एकमुश्त तबादलों का आदेश जारी किया है, जिसमें आरके जोशी का नाम भी शामिल है। इन जजों में सलमान खान के बेल की सुनवाई करने वाले और सजा सुनाने वाले जज भी शामिल हैं। एक साथ जजों के तबादले के फैसले को सलमान खान की सजा से जोड़ा जा रहा है।

काले हिरण के शिकार के मामले में दोषी पाए गए सलमान खान के लिए 5 साल की सजा पाने के बाद मुश्किलें बढ़ी हैं तो वहीं उन्हें जेल की सजा देने वाले जज का प्रमोशन हुआ है। विश्नोई समाज के वकील के मुताबिक राजस्थान में जजों का ट्रांसफर होना एक रुटीन तबादला है, क्योंकि ज्यादातर जजों के ट्रांसफर अप्रैल के महीने में ही होते हैं। जोधपुर के सेशंस कोर्ट के जज आरके जोशी का भी ट्रांसफर हो गया है।

कौन लेगा जोशी की जगह-
जोशी की जगह जोधपुर सेशंस कोर्ट के नए जज अब चंद्रकुमार सोंगरा होंगे। ऐसे में इस बात पर सस्पेंस बना है कि मौजूदा जज का तबादला होने के बाद बेल पर सुनवाई कौन करेगा। हालांकि, जानकारी के मुताबिक ये बात सामने आ रही है कि चंद्रकुमार आज चार्ज नहीं संभालेंगे। अगर ऐसी स्थिति बनती है और जोशी भी सुनवाई नहीं करते हैं तो मुमकिन है कि बेल याचिका किसी और कोर्ट को ट्रांसफर कर दी जाए। रुटीन में ऐसा होता रहा है।

अब सलमान खान को बेल मिलना मुश्किल लग रहा है, लिहाजा उन्हें शनिवार की रात भी जेल में बितानी पड़ सकती है। क्योंकि जजों के तबादले से सलमान के पूरा मामला नए जज को जाएगा। ऐसे में सलमान खान को मुश्किलें बढ़ भी सकती हैं क्योंकि नए जज फिर से पूरे मामले को फिर से समझेंगे और दोबारा से सुनवाई करेंगे। ऐसे में सलमान खान को जेल में लंबे समय तक रहना पड़ सकता है।

सलमान के केस से जोड़कर देखा जा रहा तबादला-
वरिष्ठ वकील केके मनन का कहना है कि चूंकि जज जोशी ने कल (शुक्रवार) फैसला सुरक्षित रख लिया था, इसलिए ज्यादा संभावना इस बात की है कि वही आज सलमान की जमानत पर फैसला सुनाएं। वहीं, काला हिरण शिकार केस में बिश्नोई समाज के वकील महीपाल बिश्नोई का कहना है कि अप्रैल के महीने में ऐसे रुटीन ट्रांसफर पहले भी होते रहे हैं, इसलिए इसे किसी तरह देखना उचित नहीं है।

सुनवाई ख़त्म,  2 के बाद बजे  फैसला –

जमानत अर्जी पर जोधपुर की सत्र अदालत दोपहर 2 बजे अपना फैसला सुनाएगी। इससे पहले दोनों पक्षों ने अपनी – अपनी दलीलें दीं और  जज देव कुमार खत्री  इस मामले में फैैसला सुनाएंगे ।

सारे असमंजस के बाद इस मामले में सुबह 10.30 बजे सुनवाई शुरू हुई और सुनवाई के दौरान सलमान खान के वकील महेश बोरा और हस्‍तीमल सारस्‍वत ने कोर्ट में दलील दी कि सलमान खान निर्दोष हैं और उन्‍हें झूठा फंसाया गया है । उन्होंने सलमान के आर्म्‍स एक्‍ट में बरी किए जाने के मामले का भी हवाला दिया । सलमान के वकीलों की तरफ से दलील दी गई कि ‘सलमान हर सुनवाई पर कोर्ट में हाजिर रहे है और  उन्‍हें कई केस में जमानत भी मिली एवं उन्‍होंने कभी जमानत का दुरुपयोग नहीं कियाहैं ।

अब सबकी नज़र दोपहर बाद आने वाले फैसले पर है कि सलमान जेल में ही रहेंगे या जमानत पर रिहा हो जायेंगे ?
लम्बी सा इंतजार ख़त्म हुआ और सलमान की जमानत की अर्जी मान ली गयी और 50000 के निजी मुचलके पर जमानत दी गयी ।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें