हनुमानगढ़। जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ, हनुमानगढ़ ने अधीक्षण अभियंता, जोधपुर डिस्कॉम, हनुमानगढ़ को श्रमिकों के बकाया भुगतान एवं अन्य महत्वपूर्ण समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा। संगठन ने ज्ञापन में बताया कि हनुमानगढ़ वृत्त में पूरे निगम में सर्वाधिक 218 प्रकरण लंबित हैं, जो उपार्जित अवकाश भुगतान से संबंधित हैं। इनका शीघ्र निस्तारण आवश्यक है। संगठन ने यात्रा भत्ते के लंबित भुगतान को भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि मई 2024 से लगभग 2.25 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है, जो पूरे निगम में सर्वाधिक है। इस स्थिति को श्रमिकों के लिए अत्यधिक चिंता का विषय बताया गया। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि रीडिंग कार्य में समानता नहीं बरती जा रही है। कुछ कर्मचारियों पर अधिक उपभोक्ताओं की रीडिंग का दबाव डाला जा रहा है, जबकि कुछ को बहुत कम उपभोक्ताओं की रीडिंग करने के लिए निर्देशित किया जा रहा है। इससे प्रभावित कर्मी मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं। श्रमिक संघ ने इस असमानता को दूर करने की मांग की। संघ ने बताया कि 33/11 केवी सबस्टेशनों पर कर्मचारियों से ड्यूटी के साथ-साथ अतिरिक्त रूप से रीडिंग कार्य भी करवाया जा रहा है। इसके लिए उन्हें ओवरटाइम भत्ता दिए जाने की मांग की गई। इसके अलावा, हनुमानगढ़ वृत्त के कई सबस्टेशनों पर वीसीबी / ब्रेकर खराब पड़े हैं, जिससे कर्मचारियों को कार्य करने में परेशानी के साथ-साथ विद्युत दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता है। ज्ञापन में एक अन्य गंभीर समस्या का उल्लेख किया गया कि कई 33/11 केवी सबस्टेशनों के यार्ड में जलभराव की समस्या बनी हुई है। इससे विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है और दुर्घटना का खतरा बना रहता है। श्रमिक संघ ने इस समस्या का समाधान शीघ्र कराने की मांग की। संगठन ने यह भी बताया कि 33/11 केवी सबस्टेशन और एफआरटी पर पर्याप्त कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं की जा रही है, जिससे अतिरिक्त कार्यभार बढ़ रहा है। इससे न केवल निगम पर अनावश्यक वित्तीय भार पड़ रहा है बल्कि कर्मचारियों की सुरक्षा को भी खतरा हो रहा है। श्रमिक संघ ने निगम प्रशासन से मांग की है कि होली से पहले सभी बकाया भुगतानों का निस्तारण किया जाए और संगठन के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर अन्य समस्याओं का समाधान किया जाए। अन्यथा, संघ को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।