वर्तमान में विषेशज्ञ पत्रकारिता की महत्ती आवश्यकता-डॉ कल्ला
शाहपुरा-भीलवाड़ा। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार की प्रदेश कार्यकारणी के शपथ ग्रहण जयपुर में समारोह आयोजित किया गया। गवर्नमेंट हॉस्टल में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के उर्जा एवं जलदाय मंत्री डा. बी.डी. कल्ला ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कल्ला ने कहा कि विधायिका, कार्यपालिका एवं न्याय पालिका लोकतंत्र के तीन स्तम्भ हैं और पत्रकारिता का चौथा स्तम्भ इन पर नजर रखने का काम करता है। आज पत्रकारिता का कार्य क्षेत्र और शैली बदल रहे हैं। आज विशेषज्ञ पत्रकारिता का समय है। आप किसी क्षेत्र में महारत हासिल कर उस पर विशेष टिप्पणी करते हुए लिखें तो जनमानस में यह अलग पहचान बनेगी। विषेशज्ञ पत्रकारिता से क्षेत्र विशेष के पत्रकारों का उदय होगा।
डॉ. कल्ला ने कहा कि कोरोना काल में पत्रकारों ने भी डटकर सरकार और आमजन के बीच सेतु का काम किया। साथ ही कोराना काल में राजस्थान ने बहुत ही सूझबूझ के साथ प्रबंधन किया। चिकित्सीय सुविधाएं बढ़ाई गई है। उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने और इसे शीघ्र बनाने का आश्वासन दिया।
कार्यकारिणी में हरिवल्लभ मेघवाल ने अध्यक्ष, दीपक शर्मा ने महासचिव, राजेन्द्र कुमार न्याती ने प्रदेश कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली। इसके अलावा प्रदेश कार्यकारिणी में भवानी शंकर जोशी, के.के. मिश्रा, ललित मेहरा, राजकुमार करनाणी और योगेश गुप्ता ने प्रदेश उपाध्यक्ष, मूलचंद पेसवानी, लोकेश शर्मा, रामदेव उपाध्याय, गेंदमल पालीवाल व मनोज शर्मा ने प्रदेश सचिव पद की शपथ ली। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों में मुकेश मूंदड़ा, भूपेन्द्र कुमार चौबीसा, सरिता शर्मा, भजनलाल, हरिनाम सिंह, कपिल वशिष्ठ, सुभाष शर्मा, सुमित जुनेजा, दुर्गाशंकर शर्मा, विष्णु धीमान, सुभाष मित्रुका, साबिर खान, नीरज जोशी, डा. प्रमोदसागर, गिरीराज शर्मा व हसन रिजवान शामिल रहे।
संगठन के संरक्षक रिछपाल पारीक, जार बीकानेर के जिलाध्यक्ष श्याम मारू, अलवर के जिला अध्यक्ष देशबंधु जोशी, जार के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी शंकर जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार करनानी, प्रदेश सचिव मूलचन्द पेसवानी, गुरूशिखर टाइम्स के सम्पादक के के मिश्रा समेत अनेक लोगों ने पत्रकारों के हितों की बातमंच के माध्यम से उठाई।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।