पत्रकार ठठेरा व कारोई के ज्योतिष उपाध्याय को दिल्ली मे दी डाॅक्टरेट की मानद उपाधि

290

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। राजस्थान की वस्त्र नगरी व देश के मैनचेस्टर के नाम से विख्यात भीलवाडा के वरिष्ठ पत्रकार चेतन ठठेरा और ज्योतिष नगरी कारोई के पंडित ज्योतिष गोपाल उपाध्याय को यूनाइटेड राष्ट्र संघ से व नेपाल सरकार से रजिस्टर्ड( अंतर्राष्ट्रीय) गांधी पीस शांति फाउंडेशन नेपाल द्वारा दीनदयाल रोड स्थित तिवारी भवन मे आयोजित एक वृहद कार्यक्रम मे डाॅक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई । फाउंडेशन के भारत के काॅ-ऑडिनेटर अंतर्राष्ट्रीय गांधी पुरूस्कार विजेता डाॅ. हरीश गुर्जर ने यह जानकारी देते हुए बताया की वरिष्ठ पत्रकार श्री चेतन ठठेरा को उनकी 28 साल की निरतंर पत्रकारिता के दौरान खोज पूर्ण , सटीक , सकारात्मक पत्रकारिता तथा जन समस्याओ व जवलंत समस्याओ को प्रमुखता से पत्रकारिता के माध्यम से उठाने के साथ ही सोशल एक्टिविट मे भागीदारी निभाने पर यूनाइटेड राष्ट्र संघ से व नेपाल सरकार से रजिस्टर्ड( अंतर्राष्ट्रीय) गांधी पीस शांति फाउंडेशन नेपाल द्वारा नई दिल्ली मे आयोजित समारोह मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर अमरीश सिह गौतम ने डाॅक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई है ।
डाॅ. गुर्जर ने बताया की श्री ठठेरा को डाॅक्टरेट की मानद उपाधि के लिए चयन फाउंडेशन के फाउंडर अध्यक्ष डाॅ. लाल बहादुर राणा और उनकी ज्यूरी ने किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।