अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जोशी की पेंटिंग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

0
356

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा के प्रसिद्ध फड़ चित्रकार अभिषेक जोशी द्वारा कोरोना विषय पर बनाई गई पेंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि रूस इंडिया कल्चर एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कराई गई अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन प्रतियोगिता में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह पेंटिंग पहले भी जवाहर कला केंद्र जयपुर द्वारा कराई गई ऑनलाइन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी है। इससे पूर्व जोशी ने 1500 वर्ष के मेवाड़ का इतिहास की फड बनाकर लिम्का बुक तथा अमेरिका बुक सहित 15 राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम करवा चुके हैं।जोशी की उपलब्धि लोगों ने बधाइयां दीं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।