संयुक्त रुप से दो कमरे मय बरामद का लोकार्पण किया

213
हनुमानगढ़। जंक्शन की नई खुजा स्थित मदरसा में नगरपरिषद सभापति गणेश राज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा, पार्षद अब्दुल हाफिज, 2 केएनजे समिति के अध्यक्ष शब्बीर मोहम्मद जोईया सहित समस्त वार्ड वासियों द्वारा संयुक्त रुप से दो कमरे मय बरामद का लोकार्पण किया। इस मौके पर मुस्लिम सुधार समाज समिति द्वारा शहर में हो रहे ऐतिहासिक विकास कार्य के लिए नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा एवं पार्षद अब्दुल हाफिज का शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। मुस्लिम सुधार संस्था के अध्यक्ष हाजी असलम ने बताया कि हनुमानगढ़ को जिला बने 25 साल से अधिक का समय हो चुका है परंतु वर्तमान में शहर में जो अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं वह आज तक कभी नहीं हुए। उन्होंने कहा कि आज से पहले नगर परिषद के सभापति पार्टी बाजी करते हुए शहर में विकास कार्य करवाते थे परंतु गणेश राज बंसल और उनका बोर्ड मिसाल बन गया है बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाने में। नगर परिषद सभापति गणेश्वर बंसल ने कहा कि शहर की जनता ने हमें शहर के विकास के लिए चुना है और उसी विकास को मद्देनजर रखते हुए शहर के प्रत्येक कोने में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा ने बताया कि शहर के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए अनेक को नए प्रोजेक्ट की रूपरेखा तैयार हैं जिन्हें मूर्त रूप देना बाकी है जो कि जल्द ही दे दिया जाएगा। पार्षद अब्दुल हाफिज ने बताया कि वार्ड में अभी तक करोड़ के विकास कार्य पूर्ण करवाए जा चुके हैं और करोड़ों के विकास कार्य करवाए जाने हैं जिनके टेंडर हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि शहर में होने वाले विकास कार्यों में विशेष रूप से गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है जिससे कि विकास कार्य सालों साल चल सके। इस मौके पर अब्बास अली, आदिल रजा, इमरान खान ,अयूब खान ,मास्टर रज्जाक, अकरम खान, अब्दुल वहीद, फयाज खान सहित अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।