संयुक्त रूप से जलदाय विभाग पर प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

0
92

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के गुलाबपुरा विधानसभा क्षेत्र से आज भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार भाजपा प्रदेश के नेता धनराज गुर्जर के नेतृत्व में बिजली कटौती एवं पेयजल व्यवस्था में गड़बड़ी को लेकर भाजपा नगर एवं ग्रामीण मंडल पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से जलदाय विभाग के बाहर धरना प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।भाजपा प्रदेश के नेता धनराज गुर्जर ने अपने संबोधीत किया पार्षद प्रेम देवी मेघवंशी व अन्य महिलाओं ने मटकी फोड़ कर प्रदर्शन किया ।कार्यक्रम में सांवर लाल गुर्जर, रघुवीर , मुन्नावैष्णव, साँवरनाथ योगी ,नारायण गुर्जर , प्रवीण सहाड़ा, राजू वर्मा,विकास मेवाड़ा अनूप जोजावत ,अशोक अजमेरा, अनिल वैष्णव ,ओम दायमा, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा अजमेरा रंजना व्यास भेरूलाल पाराशर पार्षद हेमंत कुंभकार प्रेम देवी मेघवंशी सोमेश्वर पांडे राजेंद्र रेगर गोपू मैठाणी ,लाल चंद रेगर, रामलाल खटीक ,भेरूलाल पराशर कान सिंह जी,ओम जी दाधीच संजय सैनी ,देबी महाराज,रामेश्वर जी छापरवाल,गोपाल तेली अशोक अजमेरा लक्ष्मी अल्पना मोदी बंसीलाल सोनावा रोहित मेघवंशी विकास बसिटा आरिफ मोहम्मद गोपू जी मैठाणी,मंगल सिंह, पीयूष मेवाड़ा,कालु राम भानु कैलानी कान वैष्णव सहित सभी पार्षद सैकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।